वाराणसी (ब्यूरो)। रक्षाबंधन आने में एक सप्ताह का भी समय नहीं है। इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। भाई-बहन मार्केट में खरीदारी करने में व्यस्त हैैैं, वहीं इस बार नए गिफ्टों का कलेक्शन आया हुआ हैै, जिसको लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा हैै। भाई अपनी बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर तमाम तरह के गिफ्ट देते हैैं तो बहनें भी पीछे नहीं हैैं। इस बार खास यह है कि भाई अपनी बहनों के लिए नए-नए डिजाइनर गिफ्ट खरीद रहे हैैं और बनवा भी रहे हैैं। कस्टमाइज गिफ्टों में भी विभिन्न तरह के डिजाइन बनवा रहे हैैं। दुकानदारों का कहना हैै कि इस बार कस्टमाइज गिफ्ट से उन्हें सबसे ज्यादा रक्षाबंधन में प्रॉफिट हुआ हैै। इसका एक फायदा यह भी हैै कि इस तरह के गिफ्ट को लोग अपने तरह से बनवा सकते हैैं। इसलिए इसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा हैै.
यह गिफ्ट हैैं कुछ खास
रक्षाबंधन यानी भाई-बहन का त्योहार। यह रिश्ता बेहद ही खास होता हैै। जहां इस रिश्ते में ढेर सारा प्यार होता हैै, वहीं तकरार भी खूब होती हैै। इस खास त्योहार पर भाई अपनी बहन से राखी बंधवा कर उपहार देता हैै। इस बार आप गिफ्ट के लिए डिजाइन करवा सकते हैैं। मार्केट में अपनी जगह बना चुके कस्टमाइज गिफ्ट, जिन्हें आप जैसे चाहे वैसे बनवा सकते हैैं। बच्चों के लिए कार्टून वाले कस्टमाइज गिफ्ट भी मार्केट में अपनी पसंद से डिजाइन करवा सकते हैैं। पर्स में बहन का नाम लिखवाना हो या टीशर्ट में बहन की फोटो लगवानी हो, सब कुछ आप अपने हिसाब से करवा सकते हैैं।
बहनें दे रहीं रिटर्न गिफ्ट
मिलन गिफ्ट शॉप के मालिक अमन गुप्ता बताते हैैं कि इस बार बहनें अपने भाई को रिटर्न गिफ्ट दे रही हैैं। तमाम ऑर्डर बहनों की तरफ से भी आ रहे हैैं जो अपने भाई की फोटो प्रिंट करवा रही हैैं। टीशर्ट, फोन कवर, पर्स, फोटो फ्रेम, ऐसे तमाम गिफ्ट के ऑर्डर आ रहे हैैं। इनमें भाई की फोटो, नाम और उनके लिए एक प्यार भरा संदेश लिखवा रही हैैं। अंशु गिफ्ट कार्नर के मालिक का कहना है कि इस बार भाई बहन दोनों ही एक-दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैैं। इसमें वह गले में पहनने वाले लॉकेट और हाथ के बे्रसलेट में फोटो और नाम लिखवा रहे हैं। यह देखने में बहुत ही सुंदर और यूनिक लगता हैै। इसलिए इसकी सेल उनकी दुकान में सबसे ज्यादा हो रही हैै। रक्षाबंधन के लिए उन्होंने और नया स्टॉक भी मंगवा लिया हैै। अमन गुप्ता कहते हैैैं कि उनको कस्टमाइज गिफ्टों के एक दिन में करीब 20 से 30 ऑर्डर आ रहे हैैं, जिसमें लोग अलग-अलग तरह से नई डिजाइन के गिफ्ट कस्टमाइज्ड करवा रहे हैैं.