वाराणसी (ब्यूरो)मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रसिद्ध त्योहार हैबच्चों से लेकर बड़ों में इस दिन को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिलता हैमकर संक्रांति का त्योहार जनवरी महीने के 14वें या 15वें दिन पड़ता हैइसको लेकर रविवार को रौनक गंगा घाटों पर खूब रौनक देखने को मिलीबहुत से लोगों ने सुबह 4 बजे उठकर गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान करके पूजा कीइस मौके पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट करके फोटोज और वीडियोज पोस्ट कीमकर संक्रांति 15 तारीख को होने के बाद भी बहुत से लोगों ने इसे 14 जनवरी को ही मनाया.

सभी ने दी बधाई

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर रविवार को मकर संक्रांति जमकर ट्रेंड हो रहा थासभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं अलग-अलग सोशल मीडिया के अकाउंट से दीवहीं लोगों ने पंतग उड़ाते हुए पूजा करते हुए और अपने परिवार के साथ मकर संक्रांति की तस्वीरें पोस्ट की

हो तिल लड्डू जैसी मीठी

इस मौके पर शुभम ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी, यह साल का पहला पर्व होगा जो बस खुशियों से भरपूर होगावही सूरज लिखते हैं कि इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठीमिले कामयाबी पंतग जैसी ऊंची, इस कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति

यह किए कमेंट

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंधार्मिक सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक पर्व सभी का जीवन मंगलमय करे.

कीर्ति

भगवान सूर्य देव की उपासना एवं स्नान दान के पावन पर्व मकर संक्रांति की बधाई.

शुभम

मकर संक्रांति का त्योहार सबके जीवन में सुख-समृद्धि, आरोग्य और नई खुशियां लाये यही कामना करता हूं.

शिवप्रकाश