वाराणसी (ब्यूरो)मलदहिया इलाके की रमाकांत नगर कालोनी में गुरुवार को हेरिटेज पोल में करंट आने से सगे भाइयों की मौत हो गईउनकी मौत के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा कियाचक्काजाम करते हुए लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग कीहंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहेबिहार के खगडिय़ा बेगूसराय निवासी अनिल साहनी (35) और छोटू साहनी (40) बनारस में ठेला गाड़ी चलाते थेवर्तमान में परिवार के साथ सिगरा के रमाकांत नगर कालोनी में रहते थे.

खंभे से टकराया पैर

गुरुवार की शाम चार बजे दोनों सामान उतारकर कालोनी में आए और पोल के किनारे ठेला गाड़ी खड़ी कर लेट गएअनिल साहनी का पैर स्ट्रीट लाइट खंभे से टकरा गयाइसी दौरान उसमें करंट उतर आयाभाई को बचाने की कोशिश में छोटू साहनी भी चपेट में आ गयादोनों गंभीर रूप से झुलस गए और अचेत हो गएदोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दो घंटे तक हंगामा

चिकित्सकों ने शव परिजनों को सौंप दिए तो दोनों का शव लेकर घर आ गएदोनों की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा कियासूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकर दो घंटे तक परिजन और कालोनी वासी मुआवजे की मांग पर अड़े हैंप्रदर्शन के दौरान पुलिस से कालोनी वासियों की नोंकझोक भी हुईएसीपी और एसओ सिगरा के अलावा कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गयावहीं विद्युत विभाग और नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचेविद्युत अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और परिजन तैयार हुएपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा.

बंद की गई आपूर्ति

रमाकांत नगर, पिचाशमोचन अखाड़ा के पास नगर निगम की स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल में करंट आ गयाइसके बाद विद्युत उपकेंद्र चौकाघाट दूरभाष पर सूचना दी गई जिससे तत्काल आपूर्ति भी बंद कर दी गईविद्युत विभाग ने बताया कि स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल को नगर निगम की निगरानी में संचालित किया जाता हैमृतक अनिल साहनी के चार बच्चे हैं और छोटू साहनी का एक छोटा पुत्र हैइस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया और बच्चे भी शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे.