वाराणसी (ब्यूरो)1, 2 और 5 के नोटों की करेंसी पहले ही मार्केट से गायब हो चुकी हैअब 10, 20 और 50 की करेंसी की भी बैंकों में लाले पड़ गए हैंहालात यह है कि बैंकों में जरूरत पडऩे पर 10, 20 और 50 के नोट नहीं मिल रहेकरेंसी न मिलने से लोगों ने बैंक की शाखा के बाहर बैंकों में नोटों की ब्लैक मार्केंिटंग का पोस्टर चस्पा कर दिया हैहर कोई पोस्टर देखकर हैरान हैफिलहाल इस पोस्टर ने बैंकों में हड़कंप मचा दिया हैहालांकि बैंकों के इसके बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैंउनका कहना है कि करेंसी कम आ रहे हैंइसलिए दिक्कत हो रही है.

पोस्टर में 12 बैंकों के नाम

विशेश्वरगंज स्थित इंडियन बैंक की शाखा के ठीक सामने दीवार पर चस्पा किए गए पोस्टर राष्ट्रीयकृत 12 बैंकों के नाम भी लिखे हंैइनमे सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, देना बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, विजया बैंक, आंध्रा बैंक समेत कई बैंक के नाम शामिल हैपोस्टर किसने चस्पा किया है किसी भी बैंक के अधिकारी को नहीं पता

आरबीआई से कम आ रही करेंसी

10, 20 और 50 के नोटों की करेंसी के बारे में बैंकों के अधिकारियों से बात की गयी तो उनका कहना है कि छोटे नोटों की करेंसी की शॉर्टेज चल रही हैआरबीआई की तरफ से ही कम आ रही हैडिमांड के सापेक्ष काफी करेंसी भेजा रहा हैक्यों ऐसा किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी नहींइसके पीछे बैंकों के आफिसर आशंका यह जता रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अब छोटा से लेकर बड़ा पेमेंट ऑनलाइन कर रहे हैं

लगन में बढ़ गई डिमांड

एलडीएम प्रभात सिन्हा का कहना है कि अब तो लगन शुरू होता नहीं है कि लोग 10 और 20 की करेंसी लेने के लिए दो महीना पहले से ही बैंकों का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैंकई ऐसे लोग भी आते हैं जोकि पहले से ही बल्क में करेंसी रख लेते हैंइसके बाद जिनको जरूरत पड़ती है उनको नहीं मिलता। 50 की करेंसी तो गाहे-बगाहे मिल जाता है लेकिन 10 और 20 के नोट की करेंसी अधिकतर बैंकों में शॉर्टेज हो गयी हैजरूरत पर बैंक के अधिकारियों को भी नहीं मिलता.

पुराने 10 के नोट को गिनने से परहेज

यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष आरबी चौबे का कहना है कि अधिकतर बैंकों के स्टाफ पुराने दस के नोट को गिनने से परहेज करते हैंयही वजह है कि पुराने दस के नोटों की गड्डियां लेने से मना कर देते हैं कि गिनेगा कौनइसके चलते कस्टमर्स को परेशान होना पड़ता हैकई बैंकों में पुराने नोटों को गिनने के लिए मशीन भी नहीं है.

1, 2 और 5 के नोट गायब

मार्केट के चलन से 1, 2 और 5 के नोट पहले ही गायब हो चुके हैंएक रुपए के नोट की जरूरत पडऩे पर देखने को नहीं मिलता हैयहां तक कि बैकों के पास भी नहीं हैअब 10 और 20 के नोटों की करेंसी की शॉर्टेज होने से हर कोई परेशान है। 10 और 20 के नोटों की करेंसी बल्क में लोग अपने पास डंप कर रहे हैंजरूरत पडऩे पर खुद इस्तेमाल कर रहे हैं.

आरबीआई की तरफ से 10, 20 और 50 के नोटों की करेंसी कम आ रही हैइसके चलते शॉर्टेज बनी हुई हैरही बात पोस्टर किसने चस्पा किया है तो यह पता किया जाएगा.

प्रभात सिन्हा, एलडीएम

पोस्टर के बारे में जानकारी नहीं हैरही बात 10, 20 के नोट की तो समय-समय पर बैंकों में आ रहा है.

धीरज कुमार, डीजीएम, एसबीआई

बैंक अब पुराने दस की गड्डियों को गिनने से परहेज करते हैंदस, बीस और 50 के नोट की दिन पर दिन डिमांड बढ़ रही हैइसके चलते किल्लत है.

आरबी चौबे, अध्यक्ष, यूपी बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन