वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 कंट्रीज के कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग बुधवार को काशी में शुरू हुईचार दिन की मीटिंग में कल्चर यूनाइट्स ऑल थीम पर ग्लोबल डाक टिकट के साथ शेपिंग द ग्लोबल नैरेटिव फार इंक्लूसिव ग्रोथ पर ग्लोबल वेबिनार रिपोर्ट जारी की जाएगीमीटिंग में जी-20 के साथ नौ देशों के 170 डेलीगेट्स भाग ले रहे हैंइसमें संस्कृतियों के माध्यम से एकजुटता का संदेश दिया जाएगा

दुनिया को जोड़ सकती है संस्कृति

संस्कृति मंत्रालय की संयु1त सचिव लिली पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे विश्व को संस्कृति ही जोड़ सकती हैखजुराहो, भुवनेश्वर, कनार्टक के हम्पी के बाद बनारस में हो रही संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की इस बैठक में सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण, उनकी पुनर्स्थापना, भविष्य में विरासत का उपयोग, सांस्कृतिक गठजोड़ से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, संस्कृति को सहेजने में डिजिटल तकनीक का लाभ आदि विषयों पर मंथन होगाअब तक की बैठक का परिणाम है कि विदेश से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति समेत 320 से अधिक भारतीय विरासत से जुड़ी चीजों को वापस लाने में सफलता मिली है

विरासत से होंगे परिचित

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खानपान, स्थानीय कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करना और भारत व काशी की कला-संस्कृति व विरासत से विश्व को परिचित कराना है। 26 अगस्त को सांस्कृतिक संकुल, बड़ालालपुर में होने वाली बैठक के दौरान सुर वसुधा ग्लोबल आर्केस्ट्रा में 29 देशों के कलाकार शामिल होंगेइस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगेकाशी आए अतिथि विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती और महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ को भी देखेंगे

जीकिशन रेड्डी कल, मीनाक्षी आज आएंगी

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी शुक्रवार को आएंगे और जी- 20 संस्कृति मंत्री समूह की बैठक में भाग लेंगेपहले सनबीम स्कूल वरुणा में कार्यक्रम में भाग लेंगेइसके बाद होटल ताज आएंगेशाम को गंगा आरती देखने के बाद जी-20 के प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगेअगले दिन होटल ताज में सुबह नौ बजे से आयोजित जी-संस्कृति मंत्री समूह की बैठक में भाग लेंगेशाम को जी -20 के अतिथियों के साथ सांस्कृतिक संकुल बड़ालालपुर में आयोजित जी-20 के सुर वसुधा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शामिल होंगेकेंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को ही काशी आ जाएंगीजी-20 की संस्कृति कार्य समूह व संस्कृति मंत्री समूह की बैठक में भाग लेंगी

पुलिस कमिश्नर ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, रूट रिहर्सल

जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन बुधवार की दोपहर में सारनाथ पहुंचेपुरातात्विक खंडहर परिसर में मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कियाधमेख स्तूप तक पैदल चलकर निरीक्षण कियामेहमानों की मौजूदगी के दौरान पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दियाउन्होंने पुरातत्व विभाग के कर्मियों को विदेशी मेहमानों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का निर्देश दियाविदेशी मेहमानों के आगमन के मद्देनजर फ्लीट रिहर्सल किया गया.