वाराणसी (ब्यूरो)रक्षाबंधन पर भद्रा लगने के कारण रात 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त थाइसके चलते बुधवार सुबह से बसों व ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ीमहिलाओं के लिए फ्री सफर की घोषणा के चलते रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ के आगे बसों की संख्या कम पड़ गईट्रेनों में भी रोजाना के मुकाबले यात्रियों की यात्रियों की संख्या ज्यादा रहीएसी बस में सफर करने के लिए यात्रियों ने एक से दो घंटे तक इंतजार भी किया

की अतिरिक्त व्यवस्था

बसों में भीड़ होने के कारण परिवहन निगम के अधिकारियों ने बसों से लेकर ड्राइवरों की अतिरिक्त व्यवस्था की हैउधर, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थीरोजाना की अपेक्षा बुधवार को टिकट की बिक्री 25 फीसद ज्यादा रहीगश्त के दौरान जीआरपी जवानों ने ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की जांच की

बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

इस बार गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, लेकिन त्योहार मनाने के महुर्त बुधवार रात नौ बजे से शुरू हो गयाऐसे में लोग गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगेगुरुवार सुबह महुर्त होने के कारण लोग बुधवार को ही घर जाने के लिए निकलेकैंट रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की संख्या काफी रहीशाम होते होते भीड़ बढ़ गईसड़क पर बसों के इंतजार में भी लोग खड़े दिखे.

बस देखते ही दौड़ पड़ते

वहीं बस अड्डे में बसों के आते ही यात्रियों की भीड़ बसों में सवार होने के लिए दौड़ पड़तीवाराणसी से चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, विंध्याचल, सोनभद्र, शक्तिनगर, रेनुकोट, आजमगढ़, जौनपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहीइन रूट पर जाने वालों के लिए बसें कम पड़ गईआधा से एक घंटे तक उन्हें बसों का इंतजार करना पड़ा

स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था

ट्रेनों में बुधवार को लंबी दूसरी की कई ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्री पहुंचेलखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के अलावा, दिल्ली, आगरा, बरेली, जबलपुर, कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहीयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई हैबुधवार को लोकल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अच्छी खासी भीड़ रहीसिंगरौली, सुल्तानपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, पटना, बक्सर, गया जाने वाली ईएमयू ट्रेनों में भी भारी भीड़ रहीरेलवे अधिकारियों के मुताबिक रोजाना की अपेक्षा 25 फीसदी तक ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई.

लखनऊ के लिए बस पकडऩे आए थेसोचा था कि गुरुवार को रक्षाबंधन है तो इसलिए बुधवार को आराम से बस मिल जाएगीयहां आने पर देखा तो काफी भीड़ हैदो घंटे से बच्चों को लेकर बस में सवार होने की हिम्मत नहीं हो रही.

मनोहर गुप्ता

परिवार को लेकर ससुराल बलिया जाना हैबस की बजाय ट्रेन का सफर ज्यादा बेहतर हैलेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिलाइसी कारण बस अड्डे पर आ गएअब रात का सफर बस से करेंगेताकि दिन की गर्मी से बच सकेबलिया की बस मिलने में दिक्कत हो रही है

हरीश साहनी

उम्मीद से भीड़ ज्यादा थीहालांकि पहले से ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई थी, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुईसबसे ज्यादा सवारी गाजीपुर, लखनऊ जाने वालों की थीगुरुवार को भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रहेगी.

गौरव वर्मा, आरएम, रोडवेज