-चौबेपुर एसओ का वेतन रोकने का आदेश हुआ निरस्त
-जमानत के बाद से आरोपी महिला चल रही थी फरार, जारी था वारंट
पति की हत्या के मामले में लंबित मुकदमे में फरार महिला आरोपी ने पुलिस के दबाव में शुक्रवार को अपर जिला जज (सेकेंड) जितेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं आरोपी के सरेंडर करने पर कोर्ट ने चौबेपुर एसओ ओमनारायण सिंह को राहत देते हुए सैलरी रोकने के आदेश को कैंसिल कर दिया। कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं रहने पर अनिता को फरार घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर रखा था। छह माह से जारी गिरफ्तारी वारंट का तामिला नहीं होने पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए चौबेपुर एसओ का सैलरी रोकने का आदेश दिया था।
हाजिर न होने पर कोर्ट था सख्त
28/29 फरवरी 2008 की रात में चौबेपुर थाना क्षेत्र के पांडेय का पूरा (भभियार) गांव में मुन्ना लाल पांडेय की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी आरोपी अनिता पांडेय को हाजिर कराने के लिए अदालत ने वारंट जारी किया था। मुकदमे की सुनवाई की कई तारीख बीतने के बावजूद न तो आरोपी अदालत में हाजिर हो रही थी और न ही चौबेपुर पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जा रहा था। इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एसओ का सैलरी रोकने का आदेश दिया था। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 7 मार्च की डेट रखी गई थी। लेकिन इस डेट को भी आरोपी हाजिर नहीं हुई। तब उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया गया था।