वाराणसी (ब्यूरो)। सरकारी योजना, निर्वाचन आयोग के विशेष कार्यक्रम समेत बहुतायत अन्य लाभ लेने के लिए अब आप को सरकारी कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप स्मार्ट फोन के जरिए सुविधा पा सकते हैं। शासन व प्रशासन की यही मंशा है कि लोगों को अनावश्यक दौड़ से बचाते हुए पात्रता के आधार पर आनलाइन लाभ मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जाए। आनलाइन तहसील के कार्य करा सकते हैं तो वहीं कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। एक दो नहीं सैकड़ों आनलाइन वेबसाइट इस समय सरकारी विभागों की सक्रिय हैं.
आइए, पहले वोटर लिस्ट से आधार को कराएं ङ्क्षलक
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को आधार से ङ्क्षलक कराने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके अलावा वर्तमान में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य 9 नवंबर से गतिमान है। 01 जनवरी, 2023 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है। अथवा पूर्ण हो रही है। उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से आधार नम्बर लिंकिंग के लिए फार्म-6बी, मतदाता सूची से किसी प्रविष्टि के अपमार्जन हेतु फार्म-7 तथा किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने, स्थान परिवर्तन के लिये फार्म-8 भरकर बी0एल0 ओ0 के माध्यम से अथवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से स्वयं आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मिलेगा आय-जाति निवास प्रमाण पत्र भी
आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए भी आपको तहसील की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए आनलाइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आनलाइन यह संबंधित तहसील के जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार, एसडीएम के पास ट्रांसफर हो जाएगा। इसके बाद संबंधित अधिकारी लेखपाल समेत अन्य राजस्व कर्मियों से सत्यापन कराकर रिपोर्ट मांगेंगे। पात्रता सही पाए जाने पर आनलाइन आपको 15 दिन के अंदर प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। दस्तावेज में त्रुटियां होने या अन्य कमियां होने पर भी इसकी जानकारी आपको आनलाइन ही मिलेगी.
समस्या है तो करिए आनलाइन शिकायत
दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है या कहीं गलत कार्य हो रहे हैं या आप अन्य किसी तरह की समस्या में है तो आप आनलाइन गूगल पर जाकर वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत संबंधित विभाग को आनलाइन पहुंच जाएगी। लगभग 15 दिन की तय अवधि के अंदर संबंधित विभाग की ओर से निस्तारण कर इसकी सूचना दी जाएगी। निस्तारण में किसी भी तरह की तकनीकी या अन्य समस्या होगी तो इसकी भी जानकारी आप को दी जाएगी। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन 20 से 25 शिकायतें आ रही हैं। लगभग 90 फीसद शिकायतों के निस्तारण का दावा किया जा रहा है। हालांकि पब्लिक शिकायत के निस्तारण की व्यवस्था से बहुत खुश नहीं है। बहुतायत की शिकायत है कि कागजी निस्तारण ज्यादा होते हैं, जमीन पर कम.
आधार ङ्क्षलक नहीं तो पेंशन नहीं होगी जारी
शासन के निर्देश के तहत वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन के लिए इस बार इस वेबसाइट ह्यह्यश्च4-ह्वश्च.द्दश1.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर आधार ङ्क्षलक करना अनिवार्य है। अगर लाभार्थी इस पर जाकर आधार ङ्क्षलक नहीं करेंगे तो पेंशन की अगली किस्त नहीं मिलेगी। समाज कल्याण विभाग बुजुर्गों की पेंशन के लिए, जिला प्रोबेशन विभाग विधवा व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगों की पेंशन के लिए बकायदा अभियान चलाकर आधार को ङ्क्षलक करा रहा है। इसी वेबसाइट पर जाकर नए लाभार्थी पेंशन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
बिजली कनेक्शन की मांग
बिजली कनेक्शन के लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। न ही किसी लाइनमैन की सिफारिश करने की जरूरत है। आप आनलाइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एक सप्ताह के अंदर आपको कनेक्शन मिल जाएगा। कुछ लोगों का कहना है कि आनलाइन कनेक्शन लेना अब आसान है। वहीं कुछ की नाराजगी है। इन लोगों का कहना है कि बिजली विभाग आनलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद दौड़ाते हैं। हालांकि इसको विभाग सिरे से खारिज करता है.