वाराणसी (ब्यूरो)। शहर के अंदर 165 लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में लोग अपने साथ ही सरकारी संपत्तियों का ख्याल रखना भूल गए हैैं। संबंधित विभागों द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि इस प्रकार से होलिका दहन न करे वरना कोई भी अनहोनी हो सकती है। शहर के अंदर देखा जा रहा है कि कई सारी लोकेशन पर लोगों के द्वारा होलिका दहन के लिए लकडिय़ों का ढेर बिल्कुल ट्रांसफार्मर के करीब किया जा रहा है। इसी के साथ कई जगहों पर बिजली के वायरों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है जो कि आग लगने पर किसी प्रकार की दुर्घटना को दावत दे सकता है.
चौराहो पर ही होलिका दहन
शहर के अंदर ऐसे दर्जनों लोकेशन पर होलिका दहन की तैयारी चल रही है जोकि मेन रोड के बिल्कुल चौराहों पर है या तो शहर की मेन सड़कों के बिल्कुल करीब। इस कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी लोकेशनों का चिन्हाकन किया जा रहा है कि जहां पर लोग आस्था के नाम पर खिलवाड़ करने के साथ ही दुर्घटना को दावत देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि शहर के लोग होलिका दहन परंपरागत स्थानों पर ही करें। नए लोकेशन का चयन न करें.
शहर की सड़कों पर आ सकती है दरारें
शहर के अंदर दर्जनों से ज्यादा ऐसे लोकेशन हैं, जहां पर होलिका दहन की तैयारी या तो सीमेंटेड सड़कों या तारकोल की सड़कों पर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस खुशी में लोगों द्वारा ख्याल नहीं रखा जा रहा है कि भारी नुकसान आम जनता को उठाना पड़ सकता है। ज्यादा देर हाई कैटेगरी की आग निकलने के कारण सड़कों में दरारें आ सकती हैं और सड़कें फट सकती हैं। इस कारण आम जनता का यातायात और आवागमन काफी जोखिम भरा हो जायेगा। ऐसे में प्रशासन के द्वारा ऐसी जगहों का चिन्हाकन करते हुए उन्हें लोकेशन चेंज करने की हिदायत दी जा रही है.
शहर के लोगों से अपील है कि होलिका दहन की तैयारियां सावधानी पूर्वक परंपरागत स्थानों पर ही करें। नए लोकेशन का चयन न करें, जिस कारण कोई भी असुविधा हो.
आरएस गौतम, डीसीपी, काशी
शहर की जनता से अपील की जाती है कि जो लोग होलिका दहन की तैयारी करें, उसमें बिजली के ट्रांसफार्मर और वायर से उचित दूरी का ख्याल अवश्य रखें। ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम
शहर की सड़कों का लोगों को ख्याल रखना चाहिए। होलिका दहन मेें निकलने वाली आग के कारण सड़कें खराब हो सकती हैं, जिससे असुïिवधा हो सकती है। इसलिए इसका ध्यान रखें.
केके सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण ïिवभाग