- फूलपुर में चल रही इल्लीगल पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट
- छत पर सूखने के लिए रखे पटाखों को एकत्र करते वक्त हुआ धमाका
- चपेट में आने से किशोरी झुलसी, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
VARANASI: फूलपुर थाना एरिया के सिंधोरा मार्केट में बुधवार को अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसके बाद वहां तैयार पटाखे एक-एक कर फटने लगे। इस हादसे में पटाखों की चपेट में आने से क्7 वर्षीय रूबी इंजर्ड हो गई। पुलिस ने अवैध तरीके से पटाखा बनाने वाले रशीद खां व उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। गनीमत रही कि विस्फोट छत पर हुआ वर्ना यह हादसा बड़ी अनहोनी की शक्ल ले सकता था।
पुलिस जुटी जांच में
सिंधोरा बाजार निवासी रशीद खां शादी व अन्य तरह के इवेंट्स में आतिशबाजी करते हैं। पिता मजहर की बीमारी के चलते मकान बिक गया तो पूरा परिवार किराये पर मकान लेकर पटाखा बनाने का काम करता है। बुधवार को रशीद ने आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने के बाद उसे छत पर सूखने के लिए रखा था। दिन में एक बजे रशीद की बेटी रूबी छत पर पटाखे उठाने के लिए पहुंची। पटाखों को एकत्र करते वक्त तेज धूप के चलते वहां मौजूद बारूद रगड़ने से अचानक एक पटाखे में चिंगारी लग गई और उसके बाद देखते ही देखते एक के बाद कर पटाखे फूटने लगे। इस बीच वहां मौजूद एक पटाखा बम में भी आग लग गई। सिलसिलेवार धमाकों के चलते पूरा एरिया पटाखों के शोर से गूंज उठा। बम व अन्य पटाखों की चपेट में आने से रूबी के हाथ पैर बुरी तरह झुलस गए। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से उसे छत से उतारा गया और एंबुलेंस से तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अनिल पांडेय के साथ क्राइम ब्रांच, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची और जांच-पड़ताल की।