वाराणसी (ब्यूरो)अगर किसी को अचानक कार्डियक अरेस्ट आ जाता है तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैक्योंकि अब उस व्यक्ति की जान आपके नजदीक के हेल्थ सेंटर पर ही बचाई जा सकती हैइसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारी कर ली हैबनारस के हर हेल्थ सेंटर के डॉक्टर्स, नर्स और सभी हेल्थ वर्कर को सीपीआर की मुकम्मल ट्रेनिंग दी जा रही हैमंडे को सीएमओ ऑफिस में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के सभी ब्लॉक स्तरीय डॉक्टर्स व हेल्थ वर्कर्स को कार्डियोपल्मनरी रिससिटेशन (सीपीआर) विधि के लिए ट्रेनिंग दी गईइन्हें सीपीआर का सम्पूर्ण प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सक व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉशिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने दीइस दौरान एसीएमओ डॉएके मौर्य व चिकित्साधिकारी डॉअतुल सिंह भी मौजूद रहे.

50 डॉक्टर व हेल्थ वर्कर हुए प्रशिक्षित

डॉशिवशक्ति ने बताया कि जिले में हार्ट अटैक से होने वाली गंभीर समस्याओं को रोकने के लिए सभी जिला चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईसीजी और थ्रंबोलिसिस की सेवाएं पहले से दी जा रही हैंइसी कड़ी में सीपीआर का प्रशिक्षण आरबीएसके के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टीम के लगभग 50 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गयाप्रशिक्षण में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को बहुत बारीकी से समझाया गया कि सीपीआर कौशल के माध्यम से समय से कार्डियक अरेस्ट पीडि़त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं

लगातार की जानी चाहिए प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि बिजली का झटका लगने पर, पानी में डूबने पर या दम घुटने पर जब किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वह सांस न ले पा रहा हो और बेहोश हो जाए तो सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाई जा जा सकती हैसीपीआर देने के दौरान दोनों हाथों की मदद से एक मिनट में 100 से 120 बार छाती के बीच में ज़ोर से और तेजी से दबाव डालना होता हैएक-एक दबाव के बाद छाती को वापस अपनी सामान्य स्थिति में आने देना चाहिएइसके साथ ही 30 बार छाती पर दबाव के उपरांत दो बार मुंह से सांस भी दिया जाता हैयह प्रक्रिया लगातार की जानी चाहिए

कार्डियक अरेस्ट क्या है

कार्डियक अरेस्ट का मतलब है अचानक दिल का काम करना बंद हो जाना हैयह किसी लंबी या पुरानी बीमारी का हिस्सा नहीं हैइसलिए इसको दिल से जुड़ी बीमारियों में सबसे खतरनाक माना जाता हैलोग अक्सर इसे दिल का दौरा पडऩा (हार्ट अटैक) समझते हैं.

ऐसा होने की वजह

शुगर, हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल, धूम्रपान करना, व्यायाम में कमी, खराब लाइफ़ स्टाइल, तनाव कार्डियक अरेस्ट के मुख्य कारण हैंइसके अलावा भी कोई अन्य समस्या कार्डियक अरेस्ट होने के की वजह हैं.

लक्षण

जब कार्डियक अरेस्ट आता है तो धड़कनें अचानक बंद हो जाती हैंवहीं, ब्लड प्रेशर नीचे की ओर गिरने लगता है और दिल के फंक्शन में अनियमितता आ जाती हैनतीजतन शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती हैजिसमें व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.

उपचार

उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आया है, तो सबसे पहले तो नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन नंबर य 108 नंबर पर फोन करके मदद मांगनी हैइसके बाद तुरंत मरीज को सीपीआर देना चाहिएगौरतलब है कि सीपीआर की मदद से भी मरीज की जान बचाई जा सकती है.

हार्ट अटैक से होने वाली गंभीर समस्याओं को रोकने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैसीपीआर की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले यह डॉक्टर स्कूल में जाकर 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे, जिससे कार्डियक अरेस्ट आने वाले व्यक्ति की जान बचाई जा सके

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ