वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी में मुहल्ले की जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैऐसे में बारिश हुई तो वार्डों में जलभराव से राह चलना भी दूभर हो जाएगापब्लिक की पुरानी समस्या अनवरत जारी है तो पुराने व नए पार्षद भी लाचार नजर आ रहे हैैंहालात यह है कि कम्प्लेन करने के बीस-बीस दिन बीत जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'डूबेगा या बचेगाÓ के तहत वार्डों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पार्षद कितने तैयार हैं तो उनकी पीड़ा देखने लायक थीउनका कहना था कि समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रहीनगर निगम के अफसर भी उनकी नहीं सुनते हैैं.

रामापुरा में सीवर जाम

रामापुरा वार्ड के पार्षद रामगोपाल वर्मा सीवर की समस्या से खुद ही परेशान हंैउनका कहना है कि जलकल विभाग के जेई से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक सीवर की सफाई नहीं की गईइस भीषण गर्मी में आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैइसके बाद भी विभाग के अफसर समस्याओं के निस्तारण की बजाय सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

चार बार पार्षद चुनने के बाद भी सुनवाई नहीं

विभाग के अफसरों की सुस्ती को लेकर पार्षद खुद परेशान हैंअब पांडेयपुर के वार्ड नं। 30 के अशोक मौर्या को ही ले लीजिए, चार बार पार्षद चुनने के बाद भी विभाग में उनके समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं हैक्षेत्र की समस्या सीवर विकराल बनी हुई हैविभाग के अफसरों को इसकी जानकारी है लेकिन निस्तारण करने में असहज हैमेयर को भी क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हो सका.

वार्ड में समस्याओं का अंबार

नदेसर के वार्ड नं 34 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैसीवर की समस्या समाप्त नहीं हो रही हैयही नहीं पाइप को जोडऩे के लिए नगर निगम और जलकल के कर्मचारियों के पास समय नहीं है, जबकि इसकी शिकायत कई बार पार्षद सुशील गुप्ता ने कीआज तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया.

विभाग के अफसरों के आगे मजबूर पार्षद

शिवपुर वार्ड 9 के बलिराज कन्नौजिया के क्षेत्र की भी समस्या काफी गंभीर हंैवह अपने क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर करना चाहते हैं लेकिन विभाग के अफसरों के आगे वह मजबूर हो जाते हैंक्षेत्र में सीवर की समस्या मुंह बाए खड़ी हैंकई बार शिकायत की गयी तो काम शुरू हुआ लेकिन इतनी धीमी गति से कार्य चल रहा है कि उसे निस्तारण करने में महीनों लग जाएगा.

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विभाग गंभीर नहीं हैकई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं होती सुनवाई.

रामगोपाल वर्मा, पार्षद

क्षेत्र की समस्याओं से मेयर को भी अवगत करायासीवर, पेयजल की समस्या आज भी विकराल है.

अशोक मौर्या, पार्षद

क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या सबसे गंभीर हैनगर निगम के अफसरों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सुशील गुप्ता, पार्षद

पार्षद चाहते हैं कि आम जनता की समस्या दूर हो लेकिन विभाग के अफसर सुनते ही नहीं हंै.

बलिराज कन्नौजिया, पार्षद