वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बनारस में टूरिज्म इंडस्ट्री में अचानक बूम आ गया हैटूरिज्म से जुड़े हर सेगमेंट में दिन दोगुनी रात चौगुनी की स्थिति हैबनारस के बढऩे टूरिज्म में नगर निगम ने भी अपनी कमाई बढ़ाने का जरिया ढूंढ लिया हैटूरिज्म से सबसे ज्यादा होटल, गेस्ट हाउस, लॉन, लाज व बैंक्वेट हाल, मॉडल शॉप, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स वालों को लाभ हो रहा है, इसलिए नगर निगम की नजर सबसे पहले इन्हीं पर पड़ी हैनगर निगम ने इन लोगों यूजर चार्ज लेने का फैसला किया हैसाथ ही घर में छोटी दुकान चल रही हैअर्थात जनरल स्टोर, सब्जी सहित अन्य दुकान खुली है तो ऐसे भवन स्वामियों से कमर्शियल टैक्स नहीं लिया जाएगा

नये सिरे से शहर का होगा सर्वे

नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए नये सिरे से पूरे शहर का सर्वे होगासर्वे में होटल और गेस्ट हाउस के रूम की गितनी होगीइसी तरह लॉन, लाज व बैंक्वेट हाल का एरिया काउंट होगारूम और एरिया के हिसाब से नया यूजर चार्ज लिया जाएगाइसके साथ ही मॉडल शॉप, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स का यूजर चार्ज तय होगाजिनता बड़ा होटल और लॉन होगा, उससे उतना ज्यादा टैक्स वसूला जाएगा

घर में दुकान वालों को राहत

नगरीय सीमा क्षेत्र में अगर 120 स्क्वायर फीट में कोई व्यक्ति अपने घर स्वयं कोई छोटी दुकान चला रहा हैअर्थात जनरल स्टोर, सब्जी सहित अन्य दुकान खोल रहा है तो उसे ङ्क्षचता करने की बात नहीं हैंनिगम ऐसे भवनों को अब वाणिज्यिक टैक्स के दायरे से बाहर करने का निर्णय लिया हैअब उन्हें आवासीय गृहकर ही जमा करना होगानगर निगम के इस फैसले से शहर में करीब 50 हजार से अधिक छोटे व्यवसायियों को लाभ मिलने की संभावना है

ट्री गार्ड संग दस हजार पौधे

नगर निगम ने नगरीय सीमा को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया हैफिलहाल एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 10 हजार पौधे को ट्री गार्ड के साथ लगाया जाएगाट्री गार्ड के लिए नगर निगम के पास बजट नहीं हैसमाजसेवी संगठनों और व्यापारियों की मदद से ट्री गार्ड की व्यवस्था की जाएगीट्री गार्ड के साथ पौधे कालोनियों में लगाए जाएंगेनगर निगम की टीम द्वारा लगातार पौधों की निगरानी की जाएगीट्री गार्ड नट-बोल्ट वाले होंगे, ताकि दो साल के बाद इन ट्री गार्ड का इस्तेमाल नये पौधे के लिए किया जाएगा

बेहतर काम के लिए नगर निगम का बजट बढ़ाया गया हैनये सिरे शहर का सर्वे होगाइसके आधार यूजर चार्ज लिया जाएगाइसके साथ ही ग्रीन व क्लीन शहर का सपना साकार होगास्वच्छता पर पहले से ही फोकस हैअब ग्रीन पर जोर दिया जाएगाशहर में दस हजार पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाये जाएंगे.

- अशोक तिवारी, मेयर