वाराणसी (ब्यूरो)। मंगलवार को कोरोना के कुल 177 मरीज पाए गए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1737 पहुंच गई। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर में शहर में धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है, लेकिन अब भी 200 के आसपास केस प्रतिदिन मिल रहे हैं। ऐसे में सर्तकता बरतने की भी अपील प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही है।
24 दिनों बाद 200 से कम
जिले में मंगलवार को 177 केस मिले, वहीं 31 जनवरी को 193 कोरोना के केस मिले थे। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान शहर में पहली बार 200 का आंकड़ा 7 जनवरी को पार कर गया था, जिसके बाद यह आंकड़ा धीरे-धीरे 700 के करीब पहुंच गया था, लेकिन अब जिले में कोरोना के केस कम मिल रहे हैं। अब यह आंकड़ा 200 के नीचे पहुंच गया है। वहीं, बात करें एक्टिव केसों की तो पिछले दो दिनों से यह आंकड़ा भी 2000 के नीचे देखने को मिल रहा है।
पॉजिटिविटी रेट 5 से नीचे
वाराणसी में पॉजिटिविटी रेट लगातार घटते जा रहे हैं तो रिकवरी रेट के ग्राफ भी धीरे-धीरे ऊपर की ओर जा रहा है। मंगलवार को को शहर में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.14 रहा। वहीं रिकवरी रेट 84.92 पाया गया। हालाकि बदलते मौसम में कफ, सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं और अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।
1 फरवरी का हाल
नए केस मिले - 177
एक्टिव केस - 1737
मौत - 01
कोविड जांच - 4280
सैंपल कलेक्ट - 4419
निगेटिव रिजल्ट - 4103
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 4.14
रिकवरी रेट - 84.92
अस्पताल में भर्ती - 3
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 421
होम आइसोलेट से रिकवरी - 438
18,779 लोगों को लगा टीका
जनपद में मंगलवार को आयोजित 498 सत्रों में 18,779 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 1,093 टीनएजर्स का टीकाकरण किया गया। जिसमें 791 बच्चों को पहली एवं 302 बच्चियों को दूसरी डोज़ लगाई गई। साथ ही 2,221 लोगों ने प्रीकाशॅन डोज लगाया गया।
जिले में कुल - 54,38,861
पहली डोज - 30,55,254
दूसरी डोज - 21,45,611
प्रीकॉशनरी डोज - 27,735
टीनएजर्स - 2,10,261