वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना के एक्टिव केस से एक बार फिर लोग सचेत हो जाएंमंगलवार को 10 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केसों की बढ़कर संख्या 24 हो गईवहीं 2200 लोगों का सैंपल टेस्ट हुआ हैजिस प्रकार से कोरोना का केस बढ़ रहा है, उसके मुताबिक अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर सेफ्टी का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया हैभीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बिना मास्क के ही लोग टहल रहे हैंइन स्थानों पर न तो सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और न ही हैंडवाश कीलोग बेधड़क बिना मास्क के ही अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं

कैंट रेलवेे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आते और जाते हैंइसके बाद भी न तो सेनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही हैंडवाश कीयात्री भी जहां मन चाहे चादर, प्लास्टिक बिछाकर मुंह में बिना मास्क लगाए डेरा-डंडा जमाए रहेन तो कोई रोकने और न ही कोई टोकने वालारेलवे प्रशासन की तरफ से कोरोना से सावधान का बोर्ड भी नहीं लगा दिखाएक-दो लोग को छोड़कर 99 परसेंट यात्री बिना मास्क के ही नजर आएइस लापरवाही से कोरोना का केस और अधिक बढ़ सकता हैरेलवे प्रशासन को ऐसे लोगों को मास्क लगाने के लिए बोर्ड लगाना चाहिएबिना मास्क के प्लेटफार्म पर इंट्री न दें.

रोडवेज पर इंतजाम नाकाफी

कैंट रोडवेज पर बसों की आवागमन लगातार जारी हैआनेे वाले भी बिना मास्क के आ रहे हैं और जाने वाले भी बिना मास्क के ही बसों में यात्रा कर रहे हैंकैंट रोडवेज स्टेशन पर कोरोना से बचाव के लिए न तो कोई बोर्ड लगा है और न ही सेनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था की गई हैयात्री भी बिना मास्क के ही रोडवेज परिसर में बैठे हैंबसों में भी इतनी लापरवाही है कि लोग बिना मास्क के ही यात्रा कर रहे हैंकोई रोकने-टोकने वाला नहीं हैबाहर चाय-पान की दुकानें हो या फिर खाने-पीने की, सभी जगह लोग बिना मास्क के ही टहलते हुए नजर आए.

बरतें सावधानी

शुगर और हार्ट के पेशेंट भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं

बढ़ते केसेज को देखते हुए लोग मास्क लगाकर ही निकलें

घर जाने पर हैंडवाश करें, इसके बाद कोई काम करें

इमरजेंसी का यह हाल

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में कोई इंतजाम नहीं किया गयामरीज और उनके तीमारदार बिना मास्क लगाए ही बैठे रहेवहीं सीएमओ ने निर्देश जारी किया है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अपने-अपने वार्ड में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के साथ ही हैंडवाश की भी व्यवस्था रखेंबिना मास्क के किसी भी मरीज को अंदर आने न देंइसके बाद भी लोग बिना मास्क के कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में आ रहे हंै.

दीनदयाल अस्पताल में अलर्ट नहीं

कोरोना का केस जिस प्रकार से बढ़ रहा है, उसी प्रकार पंदीनदयाल अस्पताल में इसके प्रति कोई अलर्ट नहीं दिखाओपीडी में भीड़ जरूर रही लेकिन बिना मास्क वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रहीकोई भी बिना मास्क के अंदर चला जा रहा थाकोई भी रोकने वाला नहीं थाजबकि सीएमओ ने सख्त कहा है कि बिना मास्क के किसी को भी अंदर इंट्री न दी जाएआदेश का कोई असर नहीं दिखाहाथ में पर्चा लिए लोग अपने मर्ज के इलाज में व्यस्त रहे.

बाजार में नहीं कोरोना का भय

कोरोना का भयावह मंजर देखने के बाद शहर के बाजार में कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा हैलोग आम दिनों की तरह भीड़भाड़ वाले इलाके में अपना काम कर रहे हैंचौक, दालमंडी, नई सड़क, लक्सा, गोदौलिया जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बिना मास्क लगाए ही अपने काम को अंजाम देने में व्यस्त रहेमोटरसाइकिल चालक हो फिर चारपहिया वाहन चालक सभी बिना मास्क के ही वाहन चलाने में व्यस्त रहेवहीं विश्वनाथ मंदिर के गेट नंचार पर सेनिटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखीदर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों को भी बिना मास्क के ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था.

कबीरचौरा में जांच शुरू

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल और पंदीनदयाल अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू हो गई हैमंगलवार को 2200 लोगों ने कोरोना की जांच कराई हैइनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगीइसके अलावा रामनगर लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में कोरोना वार्ड में भी जांच शुरू करा दी गई हैमंगलवार को 10 कोरोना के मरीज मिले हैंइनको वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सभी जगह अलर्ट दो हफ्ता पहले से ही जारी किया जा रहा हैजांच भी सभी अस्पतालों में शुरू करा दी गई हैलोग जांच भी करा रहे हैंआज करीब 2200 लोगों ने कोरोना की जांच कराई हैबीएचयू में अलग से 20 बेड का कोरोना वार्ड पहले से ही बनाया गया हैपाजीटिव आने पर वहां भर्ती कराया जा रहा है.

डाएसएस कन्नौजिया, एडिशनल सीएमओ