वाराणसी (ब्यूरो)। कोरोना और इन्फ्लुएंजा के मरीजों ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। विभाग ने कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल, पं। दीनदयाल उपाध्याय और रामनगर राजकीय अस्पतालों में दस-दस बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऐसे मरीजों के इलाज के लिए पांच-पांच बेड बढ़ाने का फरमान जारी किया है। निर्देश मिलते ही सभी अस्पतालों ने एहतियात के तौर पर अपने वार्ड में बेड की संख्या को बढ़ा दिया है। यह भी कहा कि इस तरह के मरीज आएं तो उनको भटकना न पड़े और उनको प्रॉपर तरीके से इलाज मिल सके.
सर्दी, खांसी के मरीजों की बढ़ी संख्या
कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल हो या पं। दीनदयाल उपाध्याय या फिर रामनगर राजकीय अस्पताल सभी जगह सर्दी, खांसी व जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम में आए उतार-चढ़ाव से इस तरह के मरीजों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को ऐसे मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है अगर कोई कोरोना का पेशेंट आता है तो उसका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जाए.
इन्फ्लुएंजा से बचाव के निर्देश
-खांसते व छींकते समय कपड़ा मुंह पर रखें.
-बातचीत करते समय एक हाथ से अधिक की दूरी बनाकर रखें.
-कम से कम लोगों से हाथ मिलाएं.
-किसी संक्रमित व्यक्ति के हाथ मिलाने या कपड़े छूने के बाद तुरंत साबुन से हाथ धुलें.
-मास्क का उपयोग करें.
-घर से बाहर जाने पर मास्क लगाएं.
-पर्याप्त नींद और आराम लें.
-पर्याप्त मात्रा में पानी, तरल पदार्थ लें.
-पोषक आहार खाएं.
इन्फ्लुएंजा के मरीजों पर विशेष ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी अस्पतालों व सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को इन्फ्लुएंजा के मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। ऐसे मरीज अगर मिलते हैं तो इनका तुरंत इलाज किया जाए। अब तक इन्फ्लुएंजा वायरस के दो पेशेंट मिले है। इसको देखते हुए अस्पतालों में एहतियात बरता जा रहा है.
सभी मास्क व सेनिटाइजर का करें प्रयोग
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी आदेश दिया है कि बिना मास्क के मरीज अस्पताल में आएं तो उन्हें तुरंत मास्क लगाने को कहें। बिना मास्क के किसी को प्रवेश न दें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अलावा अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। खासकर मरीजों के वार्ड में सुबह और शाम दोनों समय साफ-सफाई करें.
कोरोना व इन्फ्लुएंजा के केस को देखते हुए सभी अस्पतालों व सामुदायिक केंद्रों के मरीजों के लिए बेड बढ़ा दिया गया है। ऐसे मरीजों को प्राथमिक इलाज के लिए भी निर्देश दिया गया.
डा। एसएस कन्नौजिया, एडिशनल सीएमओ
कजंक्टिवाइटिस की चपेट में छात्र, परीक्षा रद
काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के राजाराम मोहन राय छात्रावास में 50 से अधिक छात्र कंजंक्टिवाइटिस की चपेट में आ गए हैं। आंखों में लाली, पुतलियां चिपकने और देखने में परेशानी से गुरुवार को सभी सेमेस्टर परीक्षा को लेकर परेशान रहे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन निर्णय लेते हुए परीक्षा रद कर दी। साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी। सभी पीडि़तों का बीएचयू अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.