वाराणसी (ब्यूरो)सीसी कैमरों को लेकर काशीराज परिवार में विवाद शुरू हो गया हैस्थिति यहां तक पहुंच गई है कि इसके लिए शनिवार दोपहर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व जिलाधिकारी एसराजङ्क्षलगम दुर्ग पहुंचेअनंत नारायण ङ्क्षसह से मुलाकात कीपरिसर में लगे सीसी कैमरों और उनसे उनकी सुरक्षा को उत्पन्न हो रहे खतरों के बारे में जानकारी लीअनंत नारायण ङ्क्षसह ने पूरे मामले से उन्हें अवगत करायासाथ ही काशिराज परिवार की संपत्ति पर कब्जे के बारे में भी जानकारी दीहालांकि अधिकृत जानकारी किसी पक्ष ने नहीं दी है.

प्रार्थना पत्र देकर आरोप

वास्तव में अनंत नारायण ङ्क्षसह के प्रतिनिधि ने पिछले दिनों रामनगर थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया थायह काशिराज परिवार की कृष्णप्रिया ने किला परिसर में कैमरे लगवाए हैं जो अनंत नारायण ङ्क्षसह की निजता व सुरक्षा की ²ष्टि से सही नही हैकैमरे में बाथरूम क्षेत्र भी कवर हो रहा हैइसे तत्काल हटवाने का आग्रह किया गया थारामनगर कस्बा इंचार्ज शिव सहाय ने इसकी किला परिसर जाकर जांच की थीसाथ ही प्रकरण की जांच किसी बड़े अधिकारी से कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा थाशनिवार दोपहर रामनगर किला पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अनंतनारायण ङ्क्षसह से समस्या के बारे में जानकारी लेने के साथ परिसर में लगे कैमरों का निरीक्षण किया.

सामान चोरी हो रहा

उधर, कृष्णप्रिया का कहना है कि किला के दक्षिणी छोर पर कैमरे न होने की वजह से उनका बहुत सारा सामान चोरी हो रहा हैउन्होंने अपनी और अनंत नारायण ङ्क्षसह की सुरक्षा संग चोरी रोकने को कैमरा लगाया है

थाना दिवस पर तहरीर देकर कब्जा हटवाने की मांग

थाना दिवस पर शनिवार को रामनगर थाने में चार फरियादियों ने आवेदन दिएइसमें दो काशिराज परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर शत्रुध्न ङ्क्षसह ने पुलिस को दिएपहले में बलुआ घाट किनारे मछली मंडी व अवैध गुमटियां रख कर किए गए अवैध कब्जे हटवाने और दूसरे में प्राचीन मोहताज खाना क्षेत्र में बालेश्वर चौहान द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए उसे तत्काल हटाने की जरूरत बताई गईपुलिस ने प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दियासोमवार को अग्रिम कार्यवाही की बात कही.