-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूर्वाचल और बुंदेलखंड राज्य बनाने को तैयार है पार्टी
-कांग्रेस के घोषणा-पत्र में साफ हो जाएगी पूर्वाचल की तस्वीर
-सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित ने कहा सपा, बसपा व भाजपा में दोनों क्षेत्र थे उपेक्षित
VARANASI
बिना पूर्वाचल राज्य बने यहां की बदहाली दूर नहीं होगी। यह बात शनिवार को बनारस पहुंची कांग्रेस की 'ख्7 साल, यूपी बेहाल' यात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक प्रमोद तिवारी ने कहा। पार्टी की सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित ने भी कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणा-पत्र में पूर्वाचल राज्य को लेकर तस्वीर और साफ कर दी जाएगी। चोलापुर स्थित शहीद स्मारक से यात्रा को लेकर आजमगढ़ रवाना होने से पहले शीला दीक्षित ने यूपी की बदहाली का ठीकरा सपा, बसपा और भाजपा पर फोड़ा। मीडिया के सामने कहा कि तीनों पार्टियों ने यूपी में राज तो किया, लेकिन विकास के बदले यूपी बदहाल हो गई। इसमें पूर्वाचल व बुंदेलखंड सबसे ऊपर है। आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि ये तीसरे नेता हैं जो अरविंद केजरीवाल की पार्टी से निकाले गए हैं। उन्होंने संदीप कुमार के समर्थन में आप नेता आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द कहने को लेकर पूरे देश से माफी मांगने की मांग की। साथ ही इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को नैतिक रूप से इस्तीफा देने की उम्मीद भी जाहिर की।
छोटे स्टेट से होगा डेवलपमेंट
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्वाचल और बुंदेलखंड राज्य का गठन होना ही चाहिए। कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने छोटे राज्यों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की बात कही। दावा किया कि छोटे राज्य होने से ही बेहाली दूर होगी और विकास को गति मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि जिस तरह छोटा परिवार सुखी परिवार होता है उसी तरह छोटा राज्य भी सुखी राज्य रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल राज्य बनाना कांग्रेस की प्राथमिकता है। शीला दीक्षित के बनारस की शहर दक्षिणी विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब आया कि अभी इस पर वार्ता चल रही है। कुछ फाइनल नहीं हुआ है।