वाराणसी (ब्यूरो)। सातवें चरण में एक जून को वाराणसी में वोटिंग होगी। चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग हर स्तर पर अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। इस दौरान निर्वाचन संबंधी शिकायतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैैं। निर्वाचन कंट्रोल रूम में अब तक विभिन्न स्तरों पर 2123 कंप्लेन आ चुकी हैैं। इसमें एनजीएसपी पोर्टल पर 1616 तो सी विजिल पर 97 कंप्लेन आई हैैं। इसके अलावा 1950 कॉल सेंटर पर 410 शिकायतें फोन पर दर्ज की चुकी हैैं। वोटर आईडी कार्ड बनने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब उसमें संशोधन की शिकायतें अधिक दर्ज की जा रही हैैं.
बैनर-पोस्टर की भी कंप्लेन
विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम में 12 कर्मचारी विभिन्न पहलुओं पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैैं। कौन नेता क्या पोस्ट कर रहा है, क्या कमेंट कर रहा है। इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। अगर कोई पोस्ट करके बचना चाहे तो भी नहीं बच सकता। क्योंकि विकास भवन के दूसरे तल पर बने कंट्रोल रूम से हर शख्स की एक्टीविटी पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया का प्लेटफार्म हो या फिर इंस्टाग्राम या फिर सी विजिल सभी पर कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी हर कंप्लेन पर नजर गड़ाए हुए हंै। अब तक 2123 कंप्लेन आई हैं। इनमें वोटर कार्ड से लेकर, बैनर पोस्टर हटाने की शिकायत ज्यादा हैं.
8 प्लेटफार्म संचालित
अफवाह, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट हो या फिर बैनर पोस्टर की शिकायत इस पर नजर रखने के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। एक ही कंट्रोल रूम से 8 प्लेटफार्म संचालित किए जा रहे हैं। इनमें सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सी विजिल, फेसबुक, टोल-फ्री नंबर, वाट्सएप प्लेटफार्म से हर तरह के पोस्ट पर नजर रखी जा रही है.
12 कर्मचारी, 12 कंप्यूटर
कंट्रोल रूम से हर खबर और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यहां पर कार्यरत 12 कर्मचारियों के लिए 12 कंप्यूटर लगाए गए हैैं। यह स्टाफ अपने-अपने कम्प्यूटर से चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
ईवीएम को लेकर तैयारी पूरी
पहडिय़ा मंडी में ईवीएम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को जहां पिंडरा विधानसभा में चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा गया। वहीं, वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव के लिए ईवीएम को परखा गया। इसमें खराब ईवीएम को अलग रख दिया गया। वहीं, सही ईवीएम को पोलिंग बूथों पर भेजने के लिए रखा गया है.
कंट्रोल रूम में लगातार शिकायत आ रही है, जिनका तुरंत निस्तारण भी कराया जा रहा है। वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के अलावा बैनर पोस्टर हटवाने की भी शिकायतें आई हैं। सभी भी निस्तारण त्वरित कर दिया जा रहा है.
वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम एफआर
मछलीशहर संसदीय सीट के लिए पिंडरा विधानसभा में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया। कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का लगातार निस्तारण कराया जा रहा है। ईवीएम को लेकर भी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
बिपिन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
एक नजर में कंप्लेन
1616 कंप्लेन एनजीएसपी पोर्टल पर आईं
198 कंप्लेन का समाधान किया गया
1389 कंप्लेन बंद की गईं
410 कंप्लेन 1950 कॉल सेंटर पर की गईं
97 कंप्लेन सी विजिल एप पर की गईं
वाराणसी में इस तरह की शिकायतें
एनजीएसपी पोर्टल
कंप्लेन-1616, रीसॉल्व्ड-198, क्लोज-1389, ओपेन-19
एनजीएसपी कैटेगरी
एपिक-1100, इलेक्ट्रोल रोल-157, वोटर स्लिप-81, पोल डे-02, इलेक्शन एक्सपेंडिट्यू-02, आईटी एप्लीकेशन-04, अन्य-270
1950 कॉल सेंटर
कंप्लेन-410, एनजीएसपी पोर्टल-107, समाधान-410
सी-विजिल
कंप्लेन-97, निराकरण-56, फाउंड करेक्ट बाय आरओ-41