वाराणसी (ब्यूरो)। बुधवार को खराब मौसम की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह से शुरू हुई बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। तेज बारिश में ठंड तो बढ़ी ही साथ ही घंटों बिजली भी नहीं आई। शहर में एक घंटे की तेज बारिश के बाद शहर में जाम की स्थिति बन गई थी। कई जगहों पर कीचड़ जमा हो गया। वहीं घने कोहरे के कारण कई ट्रेन तो कैंसल हुई। साथ ही बुधवार को घने कोहरे के कारण फ्लाइट को काशी की जगह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैैंड करवाना पड़ा। इसके साथ ही पांच फ्लाइट को रद्द भी कर दिया गया.
डायवर्ट हुई फ्लाइट
वाराणसी में कोहरे के चलते इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट 6ई6543 दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। आक्सा फ्लाइट क्यूपी1421 को भुवनेश्वर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही मौसम खराबी के चलते इंडिगो दिल्ली, इंडिगो भुवनेश्वर, इंडिगो बैैंगलुरु, इंडिगो हैदराबाद और इंडिगो लखनऊ की फ्लाइट बुधवार को कैंसिल कर दी गई.
10 डिग्री रहा तापमान
वाराणसी में बुधवार की सुबह से ही तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। ठंड और बारिश के चलते बनारस के घाटों पर भी सन्नाटा रहा। स्टेशन पर भी लोगों की स्थिति बुरी रही। लोगों ने जहां घंटों अपनी ट्रेन का इंतजार किया, वहीं कई ट्रेनों के कैंसल होने से लोग निराश दिखे। वहीं सड़कों में बारिश के चलते जाम की भी स्थिति बनी रही। वहीं बारिश के चलते मलदहिया, शिवाजीनगर, मोतीझील, समेत कई इलाको में बिजली कटौती की गई।
आज कई जगहों पर कटौती
जहां लोगों को बुधवार को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। वहीं उनकी परेशानी आज भी खत्म नहीं होगी। गुरुवार यानी आज 33 के.वी उपकेंद्र रानीपुर उपकेंद्र पर नए 11 के.वी फीडर के निर्माण के लिए आज दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक कुल तीन घंटे बिजली कटौती की जाएंगी। इसके साथ ही शिवाजी नगर, मोतीझील और मोहिनिकुंज क्षेत्र की बिजली भी शटडाउन की जाएंगी। वहीं 33 के.वी मंडुआडीह उपकेंद्र पर आरडीएसएस के कार्य के लिए बीएचयू फीडर के गणेशधाम कॉलोनी में 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। रोहित नगर, गांधीनगर, साकेत नगर, महामना नगर फस्र्ट और सेकेंड, आरके पुरम, रुद्र टावर, आदित्य नगर, शिवाजी नगर, मोतीझील और मोहिनिकुंज में बिजली आपूर्ति अनुरक्षण कार्य के लिए बिजली नहीं आएगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना होगा.