वाराणसी (ब्यूरो)सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 सितंबर को एक दिन का दौरा प्रस्तावित हैपीएम के आने के पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सोमवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैपीएम प्रस्तावित दौरे में गंजारी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखकर जनसभा को सम्बोधित करेंगेसाथ ही अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में भी शामिल होंगे

सीएम करेंगे निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगेपीएम के 23 सितम्बर के संभावित दौरे को अंतिम रूप देने के लिए सीएम करसड़ा स्थित अटल आवसीय विद्यालय के पास हेलिपैड पर उतरेंगेस्कूल का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था देखेंगेइसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल गंजारी का निरीक्षण करेंगेस्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगेसीएम के काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद लखनऊ लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है

छात्रों से संवाद भी करेंगे पीएम

23 सितंबर को वाराणसी के प्रस्तावित दौरे में पीएम करीब एक बजे गंजारी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगेलगभग 3 बजे रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कार और प्रतिभागियों से संवाद कर सकते हैअटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक उद्घाटन भी पीएम करेंगेवाराणसी में प्रत्यक्ष और अन्य 15 मंडल के अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन और विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद भी प्रस्तावित हैप्रदेश के अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 11 सितम्बर से शुरू हो चुका है.