वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। दुर्गाकुंड में भाईजी अन्नक्षेत्र का शुभारंभ करने के बाद सीधे फुलवरिया फोरलेन पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में सीएम ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने 27 नवंबर को काशी में होने वाले भव्य देव दीपावली के आयोजन पर जोर दिया और सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस कमिश्नर को गो तस्करों, अपराधियों व माफियाओं पर लगाम के साथ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। तेजतर्रार पुलिस अधिकारी फील्ड में मुस्तैद रहने चाहिए। शहर की यातायात व्यवस्था को जन सामान्य के लिए सुगम बनाना जरूरी है.
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
उन्होंने कहा कि काशी के विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी स्तर पर पेंडिंग कार्य नहीं होनी चाहिए। इस दौरान विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अनावश्यक विजिलेंस छापेमारी बंद करें। ओवर बिलिंग पर लगाम लगाएं। विभाग स्तर पर हो रही लापरवाही को तुरंत शासन को अवगत कराएं। सीएम ने जिले में फैले डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल फीवर से पीडि़त लोगों की अस्पतालों में समुचित इलाज, डॉक्टरों की उपस्थिति 24 घंटे सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
त्योहारों पर पर्याप्त बिजली मिले
सीएम ने नवागत विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से पूरी व्यवस्था को समझते हुए पेंडिंग कार्यों की तात्कालिक व दीर्घकालिक के आधार तय करते हुए तत्काल प्रभाव से निपटाने का निर्देश दिया। सेतु निगम को फ्लाईओवर बनाने में मानक का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। आरओबी व फ्लाईओवर सभी में फिनिशिंग कार्य को पूरी स्वच्छता व सफाई से करने के लिए निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर को विभाग की लापरवाही दूर करने के लिए ठेकेदार व अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करने को निर्देशित किया। सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क बनाते समय अनावश्यक रूप से सड़कों को एक दो फुट ऊपर न उठाएं, जिससे अगल-बगल के मकानो में बरसाती पानी आदि न जाने पाए। सीएम ने पावर कार्पोरेशन को आगामी त्योहारों व मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विजिलेंस की अनावश्यक छापेमारी बंद हो तथा ओवर बिलिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए.
कार्य न करने वाली एजेंसियों पर एफआईआर
सीएम ने कमिश्नर से गोवर्धन योजना व गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की वर्तमान प्रोग्रेस की जानकारी ली। जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा। इनके पास मानव संसाधन की कमी है और कार्य की गति धीमी है। इस पर सीएम ने कार्य न करने वाली एजेंसियों एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर एवं उन्हें ब्लैकलिस्टेड किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीवर लाइन, पेयजल के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को निर्देशित भी किया.
अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता जरूरी
सीएम ने चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान वर्तमान में पहले डेंगू एवं वायरल फीवर चिकनगुनिया आदि की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सालय में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही आवश्यक दवा की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अस्पतालों में मरीज को अटेंड करने के लिए डॉक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओ के साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने की सभी तैयारी रखे जाने का निर्देश दिया।
अवैध ऑटो और वाहन स्टैंड हटेंगे
सीसीटीवी के माध्यम से पर्याप्त मॉनिटरिंग किया जाए साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, दुकानों, लोगों से समन्वय स्थापित कर लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज से भी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने धर्म स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए स्थान का चिन्हीकरण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए अवैध ऑटो एवं अन्य वाहनों स्टैंडो को शीघ्र हटाए जाने का निर्देश दिया। धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के ध्वनियों को नियंत्रित किए जाने का निर्देश दिया.