वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के पीजी प्रवेश परीक्षा (सामान्य वर्ग) का परिणाम कुल आठ राउंड में घोषित होगाइसमें पहले राउंड में 1303 अभ्यर्थी पास हो गएसभी को तय समय सीमा के भीतर फीस जमा करने का निर्देश दिया गया थाजिसके बाद अब तक विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तकरीबन 4500 सीटों के लिए फीस जमा हो चुकी हैउपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विधि संकाय में 82 प्रतिशत, कला व सामाजिक विज्ञान संकाय में करीब 57 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में लगभग 50 प्रतिशत तथा संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में 71 प्रतिशत सीटों के लिए फीस जमा की जा चुकी हैबता दें कि करीब आठ हजार सामान्य सीटों के लिए कुल 8509 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैंअभी और सात राउंड में परिणाम घोषित किए जाएंगे, हालांकि साफ्टवेयर में आ रही तकनीकी खराबी रिजल्ट घोषित होने में प्रॉब्लम क्रिएट कर रही है्हालांकि प्रॉब्लम सॉल्व करने का प्रयास जारी है

मध्य कक्षाएं शुरू होंगी

विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि 20 से 22 अगस्त के मध्य कक्षाएं शुरू कर दी जाएंइसके लिए सभी रिजल्ट फिक्स डेट के पहले घोषित कर होने हैंप्रशासन का पूरा फोकस इसी कार्य में हैसामान्य वर्ग के लिए पहले राउंड में बीए, बीएससी, बीए एलएलबी, बीएससी कृषि, बीटेक व बीकाम के अलावा कुल 14 प्रोग्राम के लिए परिणाम जारी हुए हैंहालांकि बीएड, विधि और फिजीकल एजुकेशन के कार्यक्रम को इसमें शामिल नहीं किया गया है, उनके रिजल्ट बाद में जारी होंगेकेंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष राकेश रमन ने बताया कि बाकी अभ्यर्थियों के नाम फाइनल करने की कार्यवाही चल रही है.

दूसरी सूची आज होगी जारी

विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज यानि 11 अगस्त को जारी की जाएगीबीएचयू की केन्द्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोराकेश रमन ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके प्रवेश फार्म में कई त्रुटियां पायी गयी हैइन त्रुटियों में सही नामांकन संख्या न होना, ईमेल में गड़बड़ी तथा नाम व अन्य जानकारी का एनटीए द्वारा प्राप्त डाटा से मेल न खाना मुख्य रूप से शामिल हैप्रोराकेश रमन ने बताया कि फार्म में त्रुटियां और एनटीए के आंकड़ों से मेल न खाने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेरिट में आने के बाद भी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं

समिति की कोशिश है कि मेरिट में आ चुके अभ्यर्थियों को छोटी-मोटी गलतियों के कारण प्रवेश से वंचित न रहना पड़े और इसके लिए बीएचयू की टीम फार्म में पायी गयी गलतियों को सुधारकर अभ्यर्थियों के हित में कार्य कर रही हैइसी कारण से अगली प्रवेश सूची निकलने में समय लग रहा है.

प्रोराकेश रमन, अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रवेश समिति-बीएचयू