वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में रविवार के पूरे दिन को चिचिलाती धूप, उमस और लू के थपेड़ों ने अपने कैप्चर में लिए रखा। दिन चढऩे के साथ ही बदन को झुलसा कर रख देने वाली गर्मी में पूरे शहर में आंतक मचाए रखा। दिन में 44 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में नदेसर, कमच्छा, सारनाथ, लंका, गोदौलिया, नई सड़क, मैदागिन, लहुराबीर, रथयात्रा समेत शहर के कई अतिव्यस्तम इलाके की सड़कों पर दिनभर सन्नटा पसरा रहा। रविवार यानी छुट्टïी का दिन होने के बावजूद भी स्कीन बर्न और लू से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। लिहाजा, आसमान से बरसते अंगारे और इसमें तपती सिटी के पब्लिक होम कफ्र्यू की तरह घरों में कैद रहे।
हीट वेव की इंतहा
शहर के लोग काफी वक्त से गर्मी के बिलबिला रहे हैैं। इसके अलावा पूर्वांचल में माह भर तक प्री मानसूनी सक्रियता का रुख रहा तो बूंदाबांदी और अंधड़ का दौर भी रह सकता है। बीच में मौसम ने थोड़ी राहत और मोहलत दी थी। इससे लोगों को उम्मीद हो चला था कि अब मौसम सुहाना हो जाएगा, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। लू और उमस ने शहर के नागरिकों का बुरा हाल कर दिया है।
पानी बरसेगा तभी मिलेगी
भगवान रवि रविवार को उग्र रूप में थे। आसमान से आग बरस रही थी। इसके कारण तन को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही थी। जिन्हें बहुत जरूरी कार्य से वे ही दोपहर में बाहर निकले। बाकी मकान, दुकान में ही दुबके रहे। सड़कों पर बहुत कम ही लोग दिख रहे थे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक-दो दिन में बूंदा-बांदी की संभावना बनी हुई है, वरना मौसम ऐसे ही आग उगलता रहेगा.
कब तक धोखा देगी बारिश
प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय बताते हैं कि इन दिनों पछुआ हवा चल रही है। इसी कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि आद्र्रता भी लगभग 50 प्रतिशत तक है। ऐसे में भीषण गर्मी व उमस एक साथ देखा जा रहा है। रविवार को औसतन तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस हो गया था। अगर पांच डिग्री अधिक हुआ तो पूर्वांचल फिर से लू की चपेट में आ जा रहा है। वैसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में लू चल रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 44 तो न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस हो गया था। वहीं न्यूनमत आद्र्रता 34 प्रतिशत था तो अधिकतम आद्र्रता 63 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। इससे बूंदा-बांदी हो सकती है.
टेम्प्रेचर का टेरर
तिथि मैक्सिमम मिनिमम
15 मई 44.0 27.0
14 मई 43.2 27.6
13 मई 40.0 27.6
12 मई 40.0 29.0
11 मई 38.8 28
10 मई 39.8 26.0