- डब्लूएच स्मिथ स्कूल में तेजाब से कक्षा सातवीं की छात्रा झुलसी
- स्टूडेंट्स ने साथी छात्र पर लगाया तेजाब फेंकने का आरोप
- स्कूल प्रशासन और पुलिस कर रही इनकार
VARANASI
इसे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही कहें या जान बूझकर की गयी वारदात। सिगरा क्षेत्र स्थित डब्लूएच स्मिथ कांवेंट स्कूल में मंगलवार को कक्षा सातवीं की एक छात्रा तेजाब से झुलस गयी। स्टूडेंट्स का कहना है कि साथी छात्र ने ही तेजाब फेंक दिया था। जबकि पुलिस और स्कूल प्रबंधन इससे इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि साइंस एग्जिविशन के लिए स्टूडेंट एसिड लेकर आए थे। खेल-खेल में छात्रा पर गिर गया। स्कूल में तेजाबी खेल के इस मामले की लीपापोती शुरू हो गयी है। झुलसी छात्रा को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
मच गयी अफरा-तफरी
डब्लूएच स्मिथ स्कूल में बुधवार को साइंस फेस्ट के नाम से साइंस एग्जिविशन का आयोजन किया गया है। इसके लिए कई क्लास के स्टूडेंट स्कूल आए थे और अपने मॉडल को अंतिम रूप देने में बिजी थे। क्लास सातवीं की स्टूडेंट भी स्कूल आयीं थीं। वो आपस में खेल रही थीं इसी दौरान एक छात्रा तेजाब से झुलस गयी। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में छात्रा के परिजनों को जानकारी दी गयी। सूचना पर सिगरा पुलिस भी स्कूल पहुंची। छात्रा पर तेजाब कैसे पड़ा इस बात को लेकर हर किसी का बयान अलग रहा। कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि साथ पढ़ने वाले एक लड़के ने ही जान-बूझकर एसिड फेंका था।
स्कूल कर रहा बचाव
इस बाबत स्कूल के टीचर्स का कहना है कि स्कूल में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में पूर्वाचल के सभी स्कूलों के बच्चे शिरकत करेंगे। मंगलवार को स्कूल के बच्चों द्वारा बने मॉडल जमा करने का आखिरी दिन था। इसलिए सभी बच्चे आये हुए थे। कुछ अपने मॉडल को अंतिम रूप दे रहे थे। पूर्वाह्न ग्यारह बजे के आसपास स्टूडेंट्स नल से हाथ धो रहे थे। इस दौरान खेल में एक-दूसरे पर पानी फेंकने लगे। इसी दौरान एक स्टूडेंट ने वहां पड़ी एक बोतल जिसमे डाइलूटेड एसिड था, पानी समझकर लड़की के ऊपर फेंक दिया।
स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
सूचना पर पहुंचे सिगरा थानाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि एग्जिविशन के लिए स्कूल में एसिड आया था। कक्षा सात के एक स्टूडेंट ने बोतल उठाकर ऊपर रखी तो अचानक एक छात्रा के ऊपर गिर गया, जिससे वो मामूली रूप से झुलस गयी। फिलहाल इस पूरे मामले में स्कूल की प्रिंसिपल कुछ भी कहने से बचती रहीं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कक्षा सात के स्टूडेंट्स के पास एसिड की बोतल कैसे पहुंची? अगर ये एसिड की बोतल साइंस मॉडल के लिए लाई गयी थी तो आखिर कक्षा सात के लड़कों को किसने एसिड स्कूल में लाने की परमिशन दी?