वारदात नंबर - 19
-हौसलाबुलंद अपराधी शहर में ताबड़तोड़ घटनाओं को दे रहे अंजाम
-शिवपुर में ज्वेलरी शॉपर पर डकैतों ने बोला धावा
-मकान मालिक को बंधक बनाकर लाखों के जेवर लूटे, की हवाई फायरिंग
VARANASI
शिवपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप पर सोमवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया। आसपास के लोगों ने नींद खुलने पर विरोध करने की कोशिश की तो जिस मकान में दुकान है उसके मालिक को बंधक बना लिया। फायरिंग करते हुए दशहत फैला दिया और लाखों के आभूषण और कैश लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझने के बजाय उसे महज चोरी बताया। पुलिस फायरिंग से भी इनकार कर रही है। यह घटना एहसास करा रही है कि बदमाशों में पुलिस का कोई भय नहीं है। हो भी कैसे वो तो आराम फरमा रही है। तभी तो हर रोज वारदात पर वारदात हो रहे हैं। कोई इस शहर में सेफ नहीं रह गया है। कब कौन बदमाशों का शिकार बन जाएगा कोई नहीं जानता है।
पुलिस को नहीं मिला सुराग
परमानंदपुर निवासी सालिक सेठ की नवलपुर चौराहे पर रामधनी पटेल के मकान में दीपक आभूषण भंडार नाम से सराफा की दुकान है। वह रोज की तरह सोमवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया। देर रात असलहों से लैस एक दर्जन बदमाश दुकान पर पहुंचे। शटर तोड़ने की कोशिश करने लगे। आवाज सुनकर मकान मालिक रामधनी की नींद खुल गयी। उसने शोर मचाते हुए विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे पास ही पतंग की दुकान में बंद कर दिया। सराफा की दुकान में जमकर लूटपाट की। छह किलो चांदी के व ब्0 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये कैश समेट लिये। शोर-शराबा सुन आसपास के लोगों की नींद खुल गयी। इस पर बदमाशों ने भय फैलाने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पैदल ही भाग निकले। अगली सुबह पुलिस, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
हर रोज हो रहे वारदात
किसी भी घटना के बाद पुलिस अपनी सक्रियता दिखाती है। इसमें सच्चाई कम और दिखावा ज्यादा होता है। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लूटपाट, चोरी, छिनैती, डकैती तो आम बात हो गयी है। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि कहीं और कुछ भी करने से हिचक नहीं रहे हैं। छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास भी आम हो गया है। इन सबके पीछे सबसे बड़ी वजह है पुलिस की लापरवाही। गश्त सिर्फ कागजों में हो रही है। डीजीपी ने अधिकारियों को रूट मार्च के लिए कहा लेकिन वो सिर्फ एक-दो दिन हुआ। सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं। पुलिस पिकेट भी गोदाम का रूप ले चुके हैं।
दिसंबर माह में अब तक क्9 वारदात
पुलिस के लिए अपराधी किस कदर सिरदर्द बने हुए हैं यह बताने के लिए यह आकड़े काफी हैं। क्9 दिसंबर तक शहर में क्9 बड़े वारदात ये बता रहे हैं कि अपराधी हर दिन एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
क्म् दिसंबर - अर्जेटीना का महिला से गंगा पार लूटपाट
क्भ् दिसंबर - उमरहा में छात्रा से सरेराह छेड़खानी, लोगों ने आरोपी की बाइक फूंकी
क्ब् दिसंबर - जापानी इंजीनियर से लूटपाट
क्फ् दिसंबर-बीएचयू हॉस्पिटल के एमएस के घर पर पेट्रोल बम से हमला,
कैंट थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़खानी
क्ख् दिसंबर- यूपी कॉलेज के चीफ वार्डेन पर घर में घुसकर हमला,
चौबेपुर में युवती से दुष्कर्म का प्रयास,
चोलापुर में युवती से छेड़खानी,
डीएलडब्ल्यू, फूलपुर, सेवापुरी में लाखों की चोरी
9 दिसंबर- आदमपुर में युवक को चाकू मारा,
बीएचयू में नौकरी के नाम पर ठगी
8 दिसंबर-जंसा में साधु की हत्या करके लाश को घर के आंगन में गाड़ा,
लंका में छात्रा से छेड़खानी
7 दिसंबर-रोहनिया, चोलापुर में लाखों की चोरी,
बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी, मारपीट
भ् दिसंबर-कैंट के भक्तिनगर में दरोगा के घर लाखों की चोरी
ब् दिसंबर- शिवपुर में घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
ख् दिसंबर-पहडि़या में आभूषण के दुकान से लाखों की चोरी
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गंभीर है। अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस के हाथों बच नहीं सकता है। क्राइम कंट्रोल के लिए गश्त और निगरानी समेत जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी