-शहर में नेपाल, जम्मू-कश्मीर से आने वालों पर नजर रख रही पुलिस -व्यापारी करने वालों के शक्ल में अराजकतत्व भी हो सकते हैं दाखिल VARANASI बनारस में दुनिया भर के लोग आते हैं। यहां आने की हर किसी की अपनी वजह होती है। घूमने-फिरने तो कोई दर्शन-पूजन के लिए। एजुकेशन और बिजनेस परपज से भी शहर में आने वालों की संख्या काफी अधिक होती है। तमाम और वजहें भी यहां आने वालों की हो सकती हैं। इन सभी के बारे में जानकारी रखना पुलिस के लिए आसान काम नहीं है। इनके बीच कोई अराजकतत्व भी शहर में घुस आये तो कोई बड़ी बात नहीं है। बेहद संवेदनशील इस शहर में कोई गड़बड़ी बड़ा बखेड़ा खड़ा कर सकती है। इसके मद्देनजर शासन ने विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। खास तौर पर उनपर नजर रखने को कहा जो कश्मीर और और नेपाल से यहां आ रहे हैं। शहर में है भरमार सर्दियों में नेपाल-भूटान से बड़ी संख्या में व्यापारी बनारस आते हैं। यहां जगह-जगह सड़क किनारे दुकान लगाकर गर्म कपड़े बेचते हैं। इनमें से कई फेरी लगाकर भी कपड़े बेचते हैं। इनके साथ ही जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में युवक बनारस आते हैं। वो यहां शाल, स्वेटर आदि घूम-घूमकर बेचते हैं। रिक्शे पर कपड़ों को रखकर शहर के हर कोने तक पहुंचते हैं। कुछ तो ऐसे हैं कि सालों से यहां आ रहे हैं और उन्हें शहर के हर इलाके की बखूबी जानकारी है। बन सकता हैं खतरा -नेपाल-भूटान, जम्मू-कश्मीर से गर्म कपड़े लेकर यहां आने वालों में से बहुतों के पास पहचान पत्र भी नहीं होता है। -शहर के किसी मोहल्ले, कालोनी में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। धर्मशालाओं में भी अपना बसेरा बनाते हैं। -इनकी तरह उन लोगों के भी बनारस में घुस आने की संभावना रहती है जो शहर में अशांति फैलाना चाहते हैं। -नेपाल से तस्करों के आने की संभावना बनी रहती है। वो अपने साथ ड्रग्स, नकली नोट की खेप ला सकते हैं -कश्मीर आदि इलाके से आतंकियों के आने का डर रहता है। वो यहां आतंकी संगठन का नेटवर्क खड़ा कर सकते हैं -किसी आतंकी के आने पर शहर की शांति भंग होने का खतरा बढ़ जाएगा पुलिस रख रही नजर -शहर में आने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। खास तौर पर नेपाल और जम्मू-कश्मीर से आने वालों पर -जहां उन्होंने अपना बसेरा बनाया है वहां उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है -जिन क्षेत्रों में उन्होंने अपनी दुकानें खोल रखी हैं, वहां से उनकी पहचान पत्र आदि की जांच की जा रही है - फोन कॉल पर भी पुलिस के कान खड़े हैं। यह देखा जा रहा उनमें से कोई किसी खतरनाक संगठन के सम्पर्क में तो नहीं है। शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। हर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर नजर रखी जा रही है। आवश्यकता होने पर पुलिस उनकी जांच भी कर रही है। सुरक्षा के प्रति किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। दिनेश सिंह, एसपी सिटी