- बदला मौसम, कई जगह हुई हल्की बूंदाबांदी
- पारा गिरने से आमजन को मिली भीषण गर्मी से राहत
CHANDAULI: जिले में बदले मौसम ने जल्द ही मानसून के दस्तक देने की आहट दे दी है। बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में छिटपुट बूंदाबादी से आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम के इस करवट बदलने से पारा तो गिरा ही लू के थपेड़ों में भी कमी आ गई है। हालांकि चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी अभी भी बनी हुई है।
मानसून की आहट
मानसून ने पड़ोसी राज्य बिहार में दस्तक दे दी है। इसके जल्द ही यूपी में पहुंचने की संभावना है। पिछले दिनों प्रचंड गर्मी से आमजन का हाल-बेहाल हो गया था। धूप ऐसी कि लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया था। न तो लोगों को घर में चैन मिल पा रहा था और ना ही बाहर। वहीं देर रात तक उमस भरी गर्मी के कारण लोगबाग बिलबिला गए थे। लेकिन अचानक आसमान में छायी बदली ने मौसम का रूख पूरी तरह बदल दिया। जिले भर में हल्की बूंदाबांदी व तेज हवा के कारण मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। वहीं रात में वातावरण पूरी तरह ठंडा बना रहा। शुक्रवार की सुबह से ही मौसम की नरमी के कारण लोगबाग गर्मी से राहत महसूस किए। वहीं दोपहर में चिलचिलाती धूप से लोग तिलमिला गए। लोगों का रूख शीतल पेयजल की ओर रहा। बहरहाल मौसम में नरमी ने सभी को राहत पहुंचा दी है।
बचके रहना
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। भीषण गर्मी और पसीने से तरबतर बदन के बीच ठंडक का एहसास तो बढि़या है। लेकिन इस दौरान पेट दर्द, डायरिया, वायरल फीवर, सर्दी जुकाम होने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार बाहर के खाने, कटे फलों और तेलीय चीजों से परहेज करना चाहिए। साथ ही गर्म व ताजा खाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। वहीं घर के आस-पास सफाई हो।