वाराणसी (ब्यूरो)काशी को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया लेकिन अभी भी स्वच्छता रैकिंग के मामले में 21वें पायदान पर हैस्वच्छता रैकिंग को सुधारने के लिए फिर से स्वच्छता एप पर सिटीजन फीडबैक की शुरुआत की गई है लेकिन अफसोस की बात है कि एप अभी से लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया हैस्वच्छ सर्वेक्षण एप पर न तो रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है और न ही सिटीजन फीडबैक मिल पा रहा हैकितने लोगों ने फीडबैक भेजा है, इसकी काउंटिंग भी नहीं हो पा रही हैइसको लेकर नगर निगम के अधिकारी परेशान हैंलगातार दिल्ली आफिस से संपर्क में हैंअगर इसी तरह चलता रहा तो वाराणसी स्वच्छता रैकिंग में पिछड़ जाएगा.

नहीं आ पा रहे सिटीजन फीडबैक

शहर की रैंकिंग सुधारने और जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण एप की शुरुआत की गई हैइस एप पर सिटीजन फीडबैक मांगा जा रहा हैइसकी शुरुआत दो दिन पहले ही की गई हैएप पिछले दो दिन से काम नहीं कर रहा हैकभी नेटवर्क की प्रॉब्लम आ रही है तो कभी एप ही काम नहीं कर रहा हैइसके लिए सिटीजन फीडबैक नहीं आ पा रहे हैंसर्वे में जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए अच्छे नंबर मिलते हैं.

शिकायतें दूर करने पर मिलते हैं अच्छे नंबर

एप में जितनी भी जनता की शिकायतें आती हैं उसे दूर करने के लिए अच्छे नंबर मिलते हैंटोटल आबादी का 15 परसेंट सिटीजन फीडबैक मिलने पर ढाई हजार माक्र्स मिलता हैप्रॉपर तरीके से सिटीजन फीडबैक मिलने लगे तो शहर स्वच्छता रैकिंग में सबसे आगे निकल सकता है.

पिछले साल 1945 माक्र्स मिले थे

पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में वाराणसी को करीब 1945 माक्र्स मिले थेइस बार भी इससे अधिक माक्र्स मिलने की उम्मीद हैदो दिन पहले सिटीजन फीडबैक की शुरुआत हुईशहर के कई लोगों ने फीडबैक भेजा भी होगा लेकिन कितने फीडबैक आए यह एप पर पता नहीं चल पा रहा है.

5 तरह से लिया जाता है फीडबैक

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक पांच तरह से लिया जाता हैइनमें आईवीआर कांलिंग, फेस टू फेस, गूगल डॉट कॉम, माई जीओवी एप्लीकेशन के अलावा लोकल एप्लीकेशन शामिल हैइन एप्लीकेशन पर शहर की जनता अपनी-अपनी समस्याएं भेजती हैनिस्तारण करने के बाद फिर से फीडबैक लिया जाता है.

सारे एप्लीकेशन कनेक्ट होते हैं

सारे एप्लीकेशन एक साथ कनेक्ट होते हैंजितने भी सिटीजन फीडबैक आते हैं सभी की काउंटिंग की जाती हैइसके बाद उसका निस्तारण करने के बाद फीडबैक भेज दिया जाता हैइसके अलावा समस्याओं के निस्तारण का फीडबैक 1969 पर भी दिया जाता है.

इस तरह से दे सकते हैैं फीडबैक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का आयोजन भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा हैमंत्रालय की ओर से आपके विचारों और आपकी प्रतिक्रिया आपके इनपुट दिए गए उत्तर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में आपके वाराणसी नगर निगम को सर्वोच्च रैंकिंग दिलाने में सफल बनाएंगे.

यह है प्रक्रिया

मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी जाएगाओटीपी फील करके आगे बढ़ेंलिंक खोलने पर आपको फील करना है.

-राज्य का नाम-उत्तर प्रदेश

-जिले का नाम-वाराणसी

-यूएलबी का नाम- नगर निगम वाराणसी

-स्थान का नाम (लोकेशन)- जहां भी आप हैं

आपकी उम्र क्या है

दो दिनों से एप काम नहीं कर पा रहा हैइसलिए काउंटिंग करना मुश्किल हो रहा हैफीडबैक भी कितने लोगों ने भेजा, नहीं पता चल पा रहा है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम