वाराणसी (ब्यूरो)शहर में आए दिन चोरी की वारदात को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बनारस में चोरों की 'चांदीÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थीकमिश्नरेट पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और दूसरे दिन चितईपुर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कियासाथ ही इसमें लिप्त दो युवकों को आदित्य नगर पोखरे के पीछे से गिरफ्तार कियादोनों के पास से सोने, चांदी के जेवरात और 48 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई हैडीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने कहा कि दोनों बदमाशों के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

शादी में शामिल होने गया था

डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि चितईपुर निवासी जितेंद्र भाटिया का परिवार घर बंद शादी समारोह में शामिल होने गया थाचार मार्च को लौटने पर पता चला कि घर का ताला तोड़ चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए हैंइससे पूर्व भी चोरी की एक अन्य घटना हुई थीचितईपुर एसओ चंद्रदीप और पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य ङ्क्षसह सीसीटीवी फुटेज के जरिए सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू किए तो चोरों का क्लू मिला, जिसके बाद आदित्यनगर तालाब के पीछे से चितईपुर के करौंदी निवासी चन्द्रजीत विश्वकर्मा और रवि गांगुली उर्फ मंटू उर्फ अनुराग गांगुली निवासी अंबेडकर नगर, लेन नंबर 199 (हाल पता करौंदी निवासी ङ्क्षपटू केसरी का किराएदार) को गिरफ्तार कर लियाचन्द्रजीत विश्वकर्मा पर चितईपुर और लंका थाने में तीन मुकदमे तो रवि के खिलाफ चितईपुर और लंका थाने में गैंगस्टर समेत छह मुकदमे दर्ज हैंदोनों के पास से 48 हजार की नगदी, चेन, अंगुठी , नथिया, कंगन, पायल, सिक्का बरामद हुआ हैपुलिस टीम में दारोगा अजय यादव, प्रेमलाल ङ्क्षसह, मुख्य आरक्षी सतीश चन्द्र यादव, कांस्टेबल धीरेन्द्र पटेल, विनोद यादव, विकास गुप्ता, सूरज ङ्क्षसह आदि रहे.

इनका कब होगा खुलासा

मंडुवाडीह एरिया के जलालीपट्टी में सेना हवलदार गोविंद यादव के घर में 2 मार्च को चोरी हुई थीघर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी सहित लगभग 5 लाख के गहने चोर ले गएइसके अलावा शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर पटेल नगर कॉलोनी में जड़ावती देवी के बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी और दो लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गएइसके अलावा भी कई चोरी की घटनाओं का खुलासा होना बाकी है.