वाराणसी (ब्यूरो)। चीन में कोविड संक्रमण और हजारों नागरिकों की मौत की खबर के बाद बनारस भी एलर्ट मोड में था। लगभग दो हफ्ते पहले बनारस में कोविड वैक्सीन की शार्टेज हो गई थी। इसको लेकर पूरे जनपद में हाहाकार की स्थिति थी और वैक्सीन की डिमांड की जा रही थी। लिहाजा, सीएमओ ने शासन को पत्र लिखकर वैक्सीन की मांग की और वाराणसी को 30100 डोज मिली। डोज मिलने के बाद वैक्सीन ड्राइव चलाने के बाद पांच दिनों महज 410 लोगों ही वैक्सीन लगवा सके हैैं। वैक्सीन प्रभारी ने बताया कि लोगों में कोविड के प्रति उदासीनता साफ झलक रही। समय रहते लोग अपनी-अपनी डोज नजदीकी केंद्रों पर जाकर लगवा लें। अन्यथा मिड फरवरी में डोज एक्सपायर भी हो जाएंगी। पहले भी हजारों डोज बर्बाद हो चुकी है।
कुछ दिनों पहले हो रही थी डिमांड
शहर में कुछ ही दिनों पहले लोग ट्विटर, फेसबुक व अस्पतालों में संपर्क कर लोग कोविड की वैक्सीन की डिमांड कर रहे थे। अब वैक्सीन के आने बाद जनपद में तकरीबन 22 स्थानों पर कोविड टीकीकरण किया जा रहा है। ऐसे में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक महज 450 लोगों ने टीका लगवाया है। वैक्सीन के प्रति इस तरह की जनपदवासियों की उदासीनता स्वास्थ्य महकमों के गले नहीं उतर रही है, अलबत्ता उन्हें डर सता रहा है कि टीकाकरण की यही रफ्तार रही तो वैक्सीन को एक्सपायर होने से बचाने के लिए अन्य समीप के जनपदों व शासन को वापस करने पर विचार किया जा कता है।
वैक्सीन लगवाएं सेफ रहें
स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि जनपद को कोविड से सेफ रखने व सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए जो भी अब तक वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैैं, वे तत्काल अपने पास चलने वाले वैक्सीन ड्राइव सेंटर पर जाकर टीका लगवाएं। किसी के बहकावे में नहीं आए। साथ ही यदि कोई संस्था दो से तीन सौ की तादात में लोगों को एकसाथ वैक्सीन लगवाना चाहती है, तो तत्काल जिला अस्पताल से संपर्क करें। उन्हें वैक्सीन व स्टाफ मुहैया करा दिया जाएगा.
जनपद में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है। जो लोग अब तक वैक्सीन नहीं ले सकें हैैं। वे अपने और परिवार के साथ नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगवा लें। साथ अपने आसपास कोविड के प्रति लोगों को जागरूक भी करें.
डॉ निकुंज वर्मा, डीआईओ, वाराणसी