वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी सोमवार को आर्य महिला एनएम मॉडल स्कूल लहुराबीर और आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर में हुई। यहां डॉक्टर्स की टीम ने क्लास एक से लेकर पांच तक के बच्चों की हेल्थ को कई मानकों पर चेक किया। इस दौरान बच्चे अपना हेल्थ स्कोर एवं गिफ्ट पाकर चहकते नजर आए.
डॉक्टर्स ने दिए टिप्स
चिकित्सकों ने बच्चों को बताया कि उन्हें हेल्दी डाइट लेनी है और खूब पढ़ाई करनी है। बेसिक हाइजीन के साथ हैंडवॉश की जरूरत के बारे में समझाया। शिक्षकों ने भी बच्चों की हेल्थ से जुड़े कई सवाल डाक्टर्स से पूछे। बच्चों का वजन व हाइट जांचने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा। शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी, डा। एसके विश्वकर्मा, डा। आरएस केशरी, डा। संजय पटेल व डा। मणि विश्वकर्मा ने बच्चों के बाल व नाखून देखे गए और बच्चों का वजन लिया गया। एक्टिविटी के दौरान बताया गया कि क्या अच्छा और क्या खराब है.
दिनचर्या में क्या जरूरी
डॉक्टर्स ने बच्चों को बताया कि दिनचर्या में वाशरूम जाने के साथ सुबह प्रॉपर ब्रशिंग जरूरी है। किसी भी समय कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं। नाखून बढऩे न दें, बच्चों को बताया गया कि दिन में कितनी बार और किस तरह की डाइट लेनी चाहिए। प्रोटीन और विटामिन मिनरल्स की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए। बाहर के बजाय घर के खान-पान को ही अपनाना चाहिए.
इन स्कूलों में हुई एक्टिविटी
आर्य महिला एनएम मॉडल स्कूल लहुराबीर में डा। शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी, डा। एसके विश्वकर्मा, डा। मणि विश्वकर्मा ने टीम के साथ बच्चों का चेकअप किया। स्कूल गु्रप की एडिशनल सीईओ पूजा दीक्षित समेत कई स्टाफ मौजूद थे। उधर, आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर में डा। आरएस केशरी, डा। संजय पटेल की टीम ने हेल्थ चेक किया। इस मौके पर प्रिंसिपल संजय चौबे समेत सभी स्कूल स्टाफ मौजूद थे.
ये हैं स्पॉन्सर्स
-प्रजेंट्स बाय: डाबर वीटा एवं नरिश
-इन एसोसिएशन विद: अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह प्रयास काफी सराहनीय है। हेल्थ मीटर एक्टिविटी से बच्चों के हेल्थ की जानकारी हो रही है, जिससे पेरेंट्स अवेयर हो रहे हैं। इससे अच्छी सेहत के साथ बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे.
पूजा दीक्षित, एडिशनल सीईओ, आर्य महिला एनएम मॉडल स्कूल लहुराबीर
स्कूलों में हेल्थ चेकअप का फायदा है कि उनकी ग्रोथ को नोटिस किया जा सकता है। बच्चों की हेल्थ इंप्रूव करने में इससे मदद मिलेगी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को थैंक्स.
संजय चौबे, प्रिंसिपल, आइडियल पब्लिक स्कूल, चांदपुर