वाराणसी (ब्यूरो) चंदौली गहिला बाबा जंगल में बीते गुरुवार की शाम जनपद की सीमा से सटे सोनभद्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल दो आरोपितों ने रविवार को डिलगबरा पहाड़ी पर दरोगा का पिस्तौल छीनकर फायङ्क्षरग कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह बाल-बाल बच गएउनके कंधे के ऊपर से गोली निकल गईदरअसल रविवार सुबह 10 बजे नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह दुष्कर्म में शामिल दो आरोपित जयमोहिनी पोस्ता के रहने वाले अभिषेक यादव उर्फच्पुच्चू व सुनील यादव को लेकर पुलिस की वाहन से चंदौली न्यायालय जा रहे थे

पुलिस का वाहन पंचर हो गया
वाहन जैसे ही डिलबगरा पहाड़ी के पास पहुंची
, चढ़ाई उतर रही थी कि पुलिस का वाहन पंचर हो गयाजिसे देखने के लिए पुलिसकर्मी नीचे उतरेइतने में आरोपित अभिषेक ने उप निरीक्षक अवधेश ङ्क्षसह का पिस्तौल छीन लिया और जंगल में भागने लगापुलिस ने पीछा किया तो फायङ्क्षरग कर दियाजिसमें थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह के कंधे के ऊपर से गोली निकल गईपुलिसकर्मी जंगल में उनका पीछा करने लगे और पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम और थाने पर अवगत करायाकरीब आधा घंटा बाद वहां पर चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति और अमदहां चौकी प्रभारी अनंत कुमार भार्गव पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और जंगल में घेराबंदी कर लियाआरोपितों को आत्म समर्पण के लिए कहा, लेकिन समर्पण न करके पुलिस पर फायङ्क्षरग कर दिएइस पर पुलिस ने जवाबी फायङ्क्षरग किया, जिसमें अभिषेक को दाहिने पैर में और सुनील के बाएं पैर में गोली लगीपुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को पुलिस की वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक सत्या ङ्क्षसह ने प्राथमिक उपचार कियाबेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

क्या है मामला

सोनभद्र की सीमा पर स्थित गहिला बाबा जंगल में सोनभद्र के एक गांव की किशोरी गुरुवार की दोपहर अपने साथी के साथ गहिला बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन को आई थीजंगल के पास घूम रही थी कि वहां पर तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया एवं उसके साथी को डरा धमकाकर पेड़ के नीचे बिठा दियाकिशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कियासाथी जब भागकर गहिला बाबा मंदिर पर मौजूद कुछ लोगों को लेकर घटनास्थल की ओर जा रहा था तो सभी भाग गएकिशोरी घर पहुंच कर सारी बात बताई तो स्वजन हतप्रभ हो गए और बीते शुक्रवार को नौगढ़ थाना पहुंचकर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायापुलिस हरकत में आई और दो आरोपितों अभिषेक यादव व सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैरविवार को न्यायालय ले जाते समय आरोपितों ने उप निरीक्षक अवधेश ङ्क्षसह का पिस्तौल लेकिन फायङ्क्षरग कर दिया

थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह पुलिस हमराहियों के साथ दुष्कर्म के आरोपितों को लेकर चंदौली न्यायालय जा रहे थे कि डिलबगरा पहाड़ी पर उप निरीक्षक का पिस्तौल छीनकर आरोपित फायङ्क्षरग करते हुए जंगल में भाग रहे थेआत्मरक्षा के लिए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए हैंदोनों का प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है

कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ

न्यायालय ले जाते समय आरोपितों ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर फायङ्क्षरग कीआत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गएजिनका उपचार कराया जा रहा हैउनकी स्थिति में सुधार होने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक