वाराणसी (ब्यूरो)। ताराजीवनपुर , लोको रेलवे कालोनी में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर के पीछे से चोरों ने सेंधमारी कर आठ हजार नकद सहित लगभग 12 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया थापुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दस दिन बाद शनिवार की शाम चोरी के माल का बंटवारा करते समय रेवसा ङ्क्षरग रोड के पास से माल सहित चोरों को गिरफ्तार किया

जौनपुर के सदर कोतवाली के मुहल्ला केरायकोट निवासी कन्हैया लाल मुगलसराय में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैंवह लोको के रेलवे क्वार्टर में निवास करते हैंरक्षाबंधन के पर्व पर 16 अगस्त को क्वार्टर बंद कर अपने गांव चले गए थेइसी का फायदा उठाकर इन चोरों ने क्वार्टर के पीछे से पांच इंच की ईंट से बनी जाली को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए थेइसके बाद दो आलमारी तोड़कर एक हार, कान की बाली दो, ङ्क्षबदी एक, चैन एक, टप्स दो, एक मांगटिका, एक नथिया, कनोटी दो, एक झुमका सहित लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए थेमुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम चोरों के सुरागरशी में जुटी थी

आरोपित सोनू सोनकर निवासी सोनकर बस्ती दामोदर दास पोखरा कोतवाली मुगलसराय के साथ यहीं के दो बाल अपचारी को माल सहित गिरफ्तार कर लियातीनों चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थेइसका अनावरण करते हुए सीओ आशुतोष ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से मुगलसराय कोतवाली में छह चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैंइन मुकदमों की पैरवी के लिए वकील को फीस देने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया थाबताया कि इन सभी ने पहले बंद पड़े क्वार्टर की रेकी कीइसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया थागिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गोङ्क्षवद ङ्क्षसह, उप निरीक्षक अमित कुमार ङ्क्षसह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय, शैलेंद्र कुमार, वीर बहादुर शामिल थे