वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली जिले में बुधवार को शाम बारिश के दौरान विभिन्न गांवों में वज्रपात ने जमकर तांडव मचायाइसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक पुरुष सहित 16 महिलाएं झुलस गईंघटना से मृतकों के घर में कोहराम मच गयाकंदवा, ताराजीवनपुर, पीडीडीयू नगर व पड़ाव में हुई घटना से लोग सहम गए

कोदई गांव निवासी मुनीब ङ्क्षबद गांव के बाहर खेत में मेढ़बंदी कर रहे थेउसी दौरान वज्रपात उनके करीब गिरी जिससे वह झुलस गए और अचेत होकर खेत में गिर गएबारिश बंद होने के बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्हें खेत में गिरा देखाआनन फानन में उन्हें उठाकर जमानिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियाजबकि बिजली की चपेट में आने से सोनी बेहोश हो गईवहीं सिसौरा गांव में बिजली की चपेट में आने से जित्तन चौहान और प्रियंका भी झुलस गई जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा हैवहीं अदसड़ गांव में रोपाई कर रही सुराही, चानी, किरन, चंपा, माया, शकुंतला, देवंती, नरदा, पोतनी, लाली, फुलवा और सुढना गांव में खेत में रोपाई कर रही भगमानी और रीमा भी वज्रपात की चपेट में आ गईंतेज आवाज व चमक देख एकबारगी तो आसपास मौजूद लोग भी दहशत से सहम गएबिजली की चपेट में आई महिलाओं को परिजन और ग्रामीण तुरंत जिला अस्पताल और आदर्श नुआंव स्थित निजी अस्पताल ले गए

----------------------

दो चचेर भाइयों की मौत से कोहराम

ताराजीवनपु: बरईपुर गांव के सिवान में सीताराम यादव का पुत्र ङ्क्षचटू व वीरेंद्र यादव का पुत्र अंकित की सिवान में भैंस चराते समय वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईइसकी जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गयाकाफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गईसीताराम व वीरेंद्र यादव आपस में सगे भाई हैंसीताराम के दो पुत्रों में ङ्क्षचटू बड़ा थाजबकि वीरेंद्र यादव का एकलौता पुत्र व दो पुत्रियां हैंएक ही परिवार में दो किशोर की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया

--------------------

मछली मारते समय हुई घटना

पीडीडीयू नगर: भिसौड़ी गांव में वज्रपात से मोती यादव की मौत हो गईवहीं कुंडा कला निवासी पुल्लू व कुंडा खुर्द निवासी रूपलाल वाराणसी चौबेपुर क्षेत्र में गंगा में मछली पकडऩे नाव पर बैठे थेवज्रपात से पुल्लू की मौत हो गई है और रूपलाल का शव नहीं मिला हैतलाश की जा रही है

-------------------

महिला झुलसी

पड़ाव: डांडी गांव निवासी चंपा देवी मड़ई में रहती हैवज्रपात के कारण झुलस गईसूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है