वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली जिले में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने एक बार फिर से खाकी को शर्मशार कर दिया। अवैध कार्य के सुविधा शुल्क को लेकर जूतम-पैजार हो गया। इसका वीडियो प्रसारित हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हुई। वीडियो में पुलिसकर्मी व ट्रैक्टर चालक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो रही है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी विनय कुमार ने सीओ सदर राजीव कुमार राय को इसकी जांच सौंप दी है।
सकलडीहा रोड के बर्थरा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड बालू से भरे ट्रैक्टर को रोककर पैसे की मांग करने लगा। उधर, चालक थानों पर बकायदे एक मुश्त धनराशि महीना देने की बात कहते हुए पैसा देने का विरोध करने लगा। इस पर हेड कांस्टेबल ने चालक को गाली देते हुए गाड़ी से खींच लिया। चालक भी पुलिसकर्मी से उलझ गया। यहां तक कि पुलिसकर्मी का कालर तक पकड़ लिया। इतना ही नहीं पास में रखा ईंट भी मारने के लिए उठा लिया। हालांकि ईंट से तो नहीं, लेकिन दोनों पक्ष से लात-घुसे जरूर चले। एडिशनल एसपी ने बताया कि इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।