वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली : पिछले कई घंटे से हो रही बारिश के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था मंगलवार को चरमरा गई। नगर के वार्ड नंबर चार (कबीर नगर) में पेड़ गिरने से दो पोल धराशायी होने से 400 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते घरों में अंधेरा छा गया वहीं शुद्ध पेयजल को लेकर लोग हाल परेशान हो गए।

सोमवार की रात से लगातार हो रही बारिश से बिजली सप्लाई पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। कबीर नगर में पेड़ गिरने से दो हाईटेंशन पोल गिरकर धराशाई हो गया। जिसके कारण 400 केवी और ढाई सौ केवी ट्रांसफार्मर की सप्लाई ठप हो गई। ट्रांसफार्मर से संबद्ध लगभग 400 घरों को विद्युत सप्लाई की जाती है। उपभोक्ताओं के अलावा कोतवाली परिसर, पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास, डाकघर, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जामा मस्जिद की भी विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। जानकारी मिलने पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने रास्ते में गिरे विद्युत पोल और तार को हटाकर अन्य इलाके की बिजली चालू कर दिया। लेकिन दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण दो ट्रांसफार्मरों की सप्लाई चालू नहीं हो पाई। वही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। अवर अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उपरोक्त क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। जल्द ही विद्युत सप्लाई चालू करने के उपाय किए जाएंगे।

बारिश और तेज हवा के चलते कई गांवों की आपूर्ति घंटों रही बाधित, धानापुर: सोमवार की देर रात से तेज हवा और बारिश के चलते मंगलवार को कई गांवों को बिजली आपूर्ति घंटो बाधित रहा ।विभाग द्वारा प्रयास के बावजूद जहां कुछ जगहों की आपूर्ति बहाल हो गई वहीं कुछ गांवों में अभी पेड़ गिरने के कारण आपूर्ति बहाल नही हो सकी है। रात से ही लगातार तेज हवा और बारिश के चलते टाउन और धरांव फीडर के साथ अन्य फीडरो के कई गांवों की आपूर्ति बाधित रही। घंटों प्रयास के बाद जहां टाउन की आपूर्ति बहाल हो गई वहीं रायपुर बभनियांव,नेगूरा गांवों में तेज हवा के चलते बिजली के तारों पर पेड़ गिर जाने के कारण आपूर्ति बहाल नही हो पाई थी।इस बाबत अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद का कहना है कि तारो पर पेड़ गिर जाने के कारण आपूर्ति बहाल होने में दिक्कत आ रही है जिसे कर्मचारी अपना प्रयास कर रहे हैं कि शीघ्र अन्य गांवों की आपूर्ति बहाल हो सके।