वाराणसी (ब्यूरो)चकिया के सोनहुल- शेरवां मार्ग पर भटवारा कला गांव के पास सड़क किनारे खेत में युवक का शव रविवार को मिला, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गईमौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लियायुवक की पहचान वाराणसी के रामनगर (वाराणसी) थाना के मच्छरहट्टा निवासी आदर्श मिश्रा के रूप में हुई.

डेढ़ महीने पहले हुई शादीच्

मच्छरहट्टा निवासी गिरीश मिश्रा के दो पुत्रों में छोटा पुत्र आदर्श आटो चलाता थाडेढ़ महीने पूर्व उसकी शादी हुई थीशनिवार को सायं चार बजे आदर्श वाराणसी के लंका आटो स्टैंड से सवारी लेकर अदलहाट के लिए निकला थाइसी दौरान उसकी उसके पिता गिरीश मिश्रा से मोबाइल पर वार्ता हुई थीउसने बताया कि वह सवारी लेकर अदलहाट जा रहा हैसवारी छोड़कर एक घंटे में वापस घर आ जाएगा

परिजन हो गए परेशान

देर रात हो जाने पर जब आदर्श घर नहीं पहुंचा तो परिजन हाल परेशान हो गए और रामनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराईसुबह भटवारा कला गांव के पास सड़क किनारे खेत में अज्ञात युवक के शव होने की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दीमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोग उसकी पहचान नहीं कर सके

आधार कार्ड से पहचान

पुलिस ने मृतक का हुलिया वायरलेस सेट पर प्रसारित करने के साथ ही जेब खंगाला गया तो आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आदर्श के रूप में की गईरामनगर पुलिस की सहायता से मृतक के परिजन को सूचना दी गईआशंका जताई जा रही है कि अदलहाट (मीरजापुर) के लिए भाड़े पर आटो करने वालो ने ही चालक की हत्या कर आटो छीन लियाघटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चालक की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगा दिया गया.

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

आदर्श की मौत से पिता गिरीश, माता बेबी, भाई अभिषेक, बहन पूजा सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गयाप्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने कहा कि प्रथम ²ष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैआटो गायब हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा