वाराणसी (ब्यूरो)। चकिया : फिरोजपुर गांव के पास शुक्रवार को मालवाहक वाहन पलटने से सवार 26 लोग घायल हो गएघायलों में छह लोगों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गयावाहन पर सवार लोग हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर धाम पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थेजागेश्वर नाथ धाम पर बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी शंकर बियार की पुत्री पूनम की शादी में शामिल होने के लिए मालवाहन वाहन पर सवार होकर लोग जा रहे थेइस पर 28 लोग थे, जिसमें महिलाएं, पुरुष वच्बच्चे शामिल थेचालक शार्टकट रास्ता अपनाते हुए फिरोजपुर मार्ग से मंदिर धाम पर जा रहा था

वाहन पलटते ही चीख पुकार मची

फिरोजपुर गांव के पास पहुंचा था कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गईवाहन के पलटते ही चीख-पुकार मच गईसवार 26 लोग घायल हो गएएंबुलेंस की सहायता से घायलों को नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने छह लोगों की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दियाघटना की जानकारी मिलते हैं सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक कैलाश आचार्य, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का कुशल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दियासभी घायल उतरौत के रहने वाले हैं

जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिनका हो रहा इलाज

जिन घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज हो रहा है, उसमें शिवानी, ममता, प्यारी, ज्योति, लालमुनी व नूरजहां, सुधा व शंकर, शिव व पूजा, सागर, विवेक दास, रामविलास व शाहजहां, सुषमा, काजू, विकास, कुमारी, नगीना व संतरा शामिल हैं

-----------

इन्हें किया गया वाराणसी रेफर

गंभीर स्थिति के कारण जिन्हें वाराणसी रेफर किया गया, उसमें श्यामदेई, सुग्रीव, मोनू, फुलमनी, उर्मिला व रामविलास शामिल हैं

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

चकिया : जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह चमत्कार शुक्रवार को मालवाहक वाहन में सवार दो माह की लाडो व पांच वर्ष के आर्यन के साथच्हुआइन बच्चों को खरोंच तक नहीं आईफिरोजपुर गांव के पास ओवरलोड वाहन पलटने से उतरौत गांव निवासी कन्या पक्ष के 28 में 26 लोग घायल हो गएघायलों में उतरौत गांव निवासी प्रद्युमन व ज्योति की पुत्री लाडो व गांव के ही लल्लू व फूलमती का पुत्र आर्यन बाल-बाल बच गए

ओवरलोड था वाहन

चकिया: फिरोजपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा वाहन ओवरलोड थापीछे से आ रहे वाहन को पास देने में सीसी रोड छोड़कर च्ीचड़ युक्त कच्चे मार्ग पर चला गया और ओवरलोड होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गईवाहन में ठूंसकर लोग भरे हुए थे

ओवरलोड के कारण भी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होते हैंओवरलोड के खिलाफ हर दिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैमानव संसाधन की कमी के कारण चकिया तरफ जाना कम होता हैइस मामले में भी प्रविधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी

डासर्वेश गौतम, एआरटीओ