वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ धाम ही नहीं, अब बनारस के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कमिश्नरेट पुलिस करेगीमंदिरों को आईपी एड्रेस सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगाकैमरों की मदद से पुलिस इन मंदिरों की सुरक्षा करेगीयहां की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाएगीसबसे पहले सोनारपुरा स्थित गौरी केदारेश्वर महादेव से इसका ट्रायल होगाइसके बाद सभी प्रमुख मंदिर, मस्जिद और मजार को कवर किया जाएगा.

वारदात पर लगाम

दुनिया की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैसिर्फ विश्वनाथ धाम ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख मंदिरों में औसतन हर दिन भीड़ रहती हैभीड़ का लाभ उठाकर चोर-उचक्के चेन स्नेचिंग, छेड़खानी, छींटाकशी, चोरी समेत तमाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैंकभी-कभी भीड़ के चलते अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती हैअक्सर वीआईपी मूवमेंट भी रहता हैइन तमाम चीजों को ध्यान में रखकर कमिश्नरेट पुलिस ने मंदिरों की सुरक्षा के लिए खास प्लान तैयार किया है

कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग

श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा वाराणसी में 300 से अधिक प्रमुख धार्मिक स्थल हैंइसमें मंदिर, मस्जिद, मजार, गुरुद्वारा, चर्च और प्रमुख आश्रम शामिल हैअधिकतर धार्मिक स्थलों पर आईपी एड्रेस सीसीटीवी कैमरे लगे हैंकमिश्नरेट पुलिस इन कैमरों का डाटा कलेक्ट कर रही हैडाटा के आधार पर सभी धार्मिक स्थलों को सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगासभी मंदिरों का अलग-अलग फोल्डर बनेगा

मानिटरिंग का प्लान

काशी के सभी मंदिर, मस्जिद, मजार, गुरुद्वारा और चर्च का अलग-अलग फोल्डर बनाया जाएगाइसी फोल्डर के जरिए मानिटरिंग की जाएगीउदाहरण के तौर संकट मोचन मंदिर में शनिवार को ज्यादा भीड़ रहती हैसिटी कमांड सेंटर में मौजूद कमिश्नरेट पुलिस फोल्डर के जरिए मंदिर की हर गतिविधि पर नजर रखेगीइसी तरह जिस दिन, जिस मंदिर में भीड़ होगी, उस दिन पूरे समय उसकी निगहबानी की जाएगीनवरात्र में हर दिन अलग-अलग देवी मंदिरों में भीड़ होती है, वहां भी नजर रखने की योजना है.

विश्वनाथ धाम में विशेष सुरक्षा

अभी तक सिर्फ श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त हैमंदिर के चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ और कमिश्नेट पुलिस के जवान तैनात रहते हैंसाथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैंविश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगापुलिस विभाग के समन्वय से स्थान चिन्हित कर ऊंचाई पर पोल-बेस्ड सीसीटीवी कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट्स पर हाई-मास्ट लाइट भी लगाने की तैयारी है.

बाबा दरबार में भीड़

काशी में 300 से अधिक मंदिर, मस्जिद, मजार, गुरुद्वारा, चर्च हैं, जहां विशेष दिन और खास मौके पर भीड़ उमड़ती हैलेकिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैइस बार सावन में रिकार्ड 1.63 करोड़ 17 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई थीइसके अलावा संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, कालभैरव, गौरी केदारेश्वर, महामृत्युंजय, बीएचयू विश्वनाथ समेत कई मंदिरों में भी हर दिन अच्छी-खासी भीड़ रहती है

सीसीटीवी कैमरों से अब वाराणसी के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और निगहबानी की जाएगीइसके लिए विशेष प्लान तैयार किया गया हैसभी धार्मिक स्थलों से डाटा लिया जा रहा हैगौरी केदारेश्वर महादेव से इसका ट्रायल किया जाएगाइसके बाद एक-एक कर सभी को जोड़ा जाएगासिटी कमांड सेंटर से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी.

मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर