वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई टीचर्स को मार्केटिंग और सेल्स कोर्स कराएगानेशनल एजुकेशन पॉलिसी एनईपी-2020 को देखते हुए टीचर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट के साथ ही पेडागोजी में एक्सपर्ट होना जरूरी हैटीचर्स ट्रेंड होंगे तभी स्टूडेंट एनईपी के उद्देश्यों पर खरा उतरेंगेइस उद्देश्य से टीचर्स को ट्रेंड करने के लिए बोर्ड मार्केटिंग और सेल्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग आर्गनाइज कर रहा हैयह सर्कुलर सभी एफिलिएटेड स्कूलों में बोर्ड ने भेज दिया हैसर्कुलर में दिए गए लिंक पर 4 मार्च तक हर हाल में टीचर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तभी वह ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे.

पांच को तीन शिफ्ट में होगी ट्रेनिंग

पांच मार्च को फस्र्ट शिफ्ट सुबह 10.30 से 1 बजे तक सब्जेक्ट का अवलोकन, सेल्स में कॅरियर, टीचर्स के लिए अवेलबल संसाधन और क्वेश्चन पेपर डिजाइन करने की ट्रेनिंग दी जाएगीएक बजे से 1.30 बजे तक लंच ब्रेक होगाइसके बाद 1.30 से 4 बजे तक 11 और 12वीं क्लास पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए मार्केटिंग में शिक्षा शास्त्र पढ़ाना, परियोजना कार्य, रोजगार कौशल की जानकारी दी जाएगीशाम 4 से 5 बजे तक असेसमेंट के बारे में एक्सपर्ट समझाएंगे.

स्टूडेंट को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

बता दें कि एनईपी 2020 के अनुसार स्कूल जाने वाले स्टूडेंट को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा हैनए सेशन से स्कूलों में कई नए स्किल कोर्स भी शुरू हो रहे हैं, जिसको पढ़ाने के लिए टीचर्स को सीबीएसई ट्रेनिंग कराकर ट्रेंड कर रहा है.

सीबीएसई लगातार ट्रेनिंग करा रहा हैपांच मार्च को मार्केटिंग और सेल्स की ट्रेनिंग बोर्ड द्वारा ऑनलाइन कराई जाएगीटीचर्स के लिए यह अच्छी ट्रेनिंग हैसभी टीचर्स समय से रजिस्ट्रेशन कराकर इसमें पार्टिसिपेट करें.

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल