वाराणसी (ब्यूरो)तापमान के तेवर और गर्म हवाएं लगातार सितम ढा रही हैंबीते मंगलवार को डीएम ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिया था कि गर्मी और हीट वेव (लू) से बचाव के लिए इंतजाम कराएंइससे न कोई बीमार हो और न कोई नुकसान होजिम्मेदार अधिकारियों को सभी स्कूलों, इंटर और डिग्री कॉलेजों के समय में सुविधानुसार बदलाव के निर्देश थेइसके बाद सीबीएसई भी अलर्ट मोड पर आ गया हैसीबीएसई ने हीट वेव से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें स्कूल का टाइम चेंज होने के साथ-साथ बच्चे हीट वेव से कैसे बचें? इसकी जानकारी टीचर द्वारा बच्चों को देने को कही गई है

12.30 बजे तक लगेंगे स्कूल

वाराणसी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर गया हैभंयकर गर्मी में बच्चे स्कूल जाते हैंइस स्थिति में हीट स्ट्रोक का भी खतरा हैयह देखते हुए सीबीएसई ने अपने स्कूल टाइम में बदलाव किया हैअब दोपहर में 12.30 तक सभी सीबीएसई स्कूल में छुट्टïी हो जाएगीक्योकि 1 बजे के बाद गर्मी का प्रकोप और बढऩे लगता है

बाहर खेलकूद कराने में मनाही

बच्चे भीषण गर्मी के प्रकोप से कैसे बचाव करेंइसके लिए सीबीएसई ने बच्चों को सुरक्षित रखने के इंतजाम भी किए हैंस्कूल्स के टीचर स्टूडेंट को गाइड करेंगे कि वह कैसे हीट वेव से अपना बचाव कर सकते हैंबच्चों को गर्मी से बचाने के लिए यह भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों से बाहर खेलकूद और अन्य गतिविधि न कराएंसाथ ही बाहर निकलने पर अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखेंइससे डिहाइड्रेशन होने का खतरा नहीं रहेगा

बच्चों के लिए गाइडलाइन

- गर्मी में हीट वेव से बचने के लिए धूप में निकलने से बचें

- हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें

- प्यास न लगने पर भी ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं

- खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, नींबू पानी पीएं

- गर्मी में बहुत अधिक तेल और मसालेदार भोजन न करें

- धूप से आखों का बचाव करने के लिए काला चश्मा जरूर पहनें

स्कूलों में होंगे सेमिनार

स्कूल में टीचर तो बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए गाइड करेंगी हीसाथ ही स्टूडेंट के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगाइसमें बच्चों को गर्मी से सुरक्षा करने के उपाय के साथ साथ गर्मी से जुड़े बच्चों के सवालों के भी जवाब दिए जाएंगेइसमें उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि अगर आपको या किसी और को लू लग जाए तो आप कैसे उसका ट्रीटमेंट कर सकते हैंइसके साथ ही बच्चों में पंफ्लेट भी बांटे जाएंगे, जिसमें लू से सुरक्षित रहने से लेकर लू लगने पर कैसे बचाव करें, इसकी पूरी जानकारी दी गई होगी

अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी हैबच्चों को इससे ज्यादा खतरा हैैंक्योंकि वह धूप में स्कूल आते हैइसलिए सीबीएसई ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत बच्चों के लिए सेमिनार का आयोजन होगाबच्चों को लू से बचाव के उपाए बताए जाएंगे

गुरमीत कौर, कोऑडिनेटर सीबीएसई

बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए स्कूल का टाइम बदला गया हैअब 12.30 तक बच्चों की छुट्टïी कर दी जाएगीक्योंकि दोपहर में लू लगने का खतरा बढ़ जाता हैसाथ ही टीचर्स बच्चों को गाइड भी कर रही हैं कि वह गर्मी से कैसे बचें और कैसी डाइट लें

विभा सहाय, प्रिंसिपल हैप्पी मॉडल स्कूल