-सीबीएसई स्कूल्स में एक महीने के अंदर हो जाएगा एग्जाम

- इस साल नहीं मिलेगा दो पेपर के बीच लंबा गैप

-10वीं व 12वीं की परीक्षाएं मार्च के फ‌र्स्ट वीक से शुरू होने की संभावना

VARANASI

सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं मार्च के फ‌र्स्ट वीक से ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। खास बात यह है कि इस साल दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं एक महीने के अंदर पूरी करा ली जाएंगी। ऐसे में इस साल परीक्षार्थियों को दो पेपर में गैप कम मिलेगा। पहले दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं ब्भ् से लेकर भ्0 दिनों तक चलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स को अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी जा रही है।

प्रैक्टिकल एग्जाम क्भ् जनवरी से

प्रैक्टिकल एग्जाम क्भ् जनवरी से क्भ् फरवरी के बीच होगा। हालांकि सीबीएसई ने ख्0क्8 में होने वाली दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए अभी टाइम टेबल नहीं जारी किया है। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम रोहनिया के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने बताया कि इस साल दसवीं में बोर्ड एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है। सीबीएसई सन् ख्009 से दसवीं के परीक्षार्थियों को बोर्ड या होम एग्जाम का ऑप्शन उपलब्ध करा रहा था। ऐसे में छात्रों की इच्छा पर निर्भर था कि वह बोर्ड एग्जाम में शामिल हों या होम एग्जाम में। उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्कूल्स प्री-बोर्ड की परीक्षाएं क्भ् दिसंबर से कराने का डिसीजन लिया गया है।