वाराणसी (ब्यूरो)स्कॉलरशिप और सरकारी जॉब की चाहत में अगड़ी जाति के कैंडिडेट अपनी कास्ट बदलकर पिछड़े बन रहे हैं और फर्जी प्रमाणपत्र बनवा रहे हैंएक महीने के दरम्यान समाज कल्याण विभाग के पास ढेरों शिकायतें पहुंची हैंइन मामलों की जांच में अब तक 12 मामले उजागर हो चुके हैंजिन फर्जी मामलों में वित्तीय लाभ ले लिया गया है, उन आवेदकों से रिकवरी होगी.

केस-1

जांच में खुलासा हुआ है कि सुंदरपुर के रहने वाले एक आवेदक ब्राह्मण जाति से आते हैंइन्होंने सामान्य जाति होने के बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर छात्रवृत्ति का लाभ ले लियाशिकायत की जांच में मामला सामने आया

केस-2

रोहनियां के रहने वाले एक आवेदक क्षत्रिय जाति से आते हैंउन्होंने गलत कागजात लगाकर अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवा लियाइसके बाद एमपी में ओबीसी को मिलने वाली स्कॉलरशिप का लाभ ले लिया.

अभी चल रही जांच

नए सेशन में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही हैइसके साथ ही समाज कल्याण विभाग में फीस प्रतिपूर्ति, स्कॉलरशिप संबंधित आवेदन पहुंच रहे हैंविभाग को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं कि फर्जी कागजात के आधार पर ओबीसी और एससी के जाति प्रणाम-पत्र लगाए जा रहे हैंकई पुराने लोग फ्र ॉड करके स्कॉलरशिप ले भी चुके हैंशिकायत मिलने पर विभाग ने जाति प्रमाण पत्रों की जांच कराई तो 12 मामलों में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआजांच अभी चल रही हैमाना जा रहा है कि ऐसे और भी मामले उजागर हो सकते हैंविभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर सभी जाति प्रणाम-पत्र की गहनता से जांच होगी तो स्कॉलरशिप में बड़े पैमाने पर घपला सामने आ सकता हैछात्रवृत्ति के अलावा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती हैइनमें भी फ्र ॉड की आशंका जताई जा रही है.

योजनाओं का लाभ

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तमाम लोगों ने फर्जी तरीके से कास्ट और इनकम के सर्टिफिकेट भी बनवा लिए हैंसमय और जरूरत के हिसाब से उसका इस्तेमाल कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैंकई बार जांच में इस तरह के मामले उजागर हो चुके हैंआर्थिक रूप से सक्षम लोगों के बीपीएल कार्ड बनने के मामले भी कई बार खुले हैं

300 दें दो दिन में लें

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने सदर तहसील में जाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया समझी तो चौकाने वाली जानकारी सामने आईतहसील परिसर में कई लोग टेबल लगाकर जाति व आय प्रमाण पत्र बनाते मिल जाएंगेबातचीत में युवक ने जाति या आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दो ऑफर दिएपहला 150 रुपये देने पर 10 दिन में सर्टिफिकेट मिलेगाअगर जल्दी चाहिए तो दूसरा ऑफर लेना पड़ेगा, जिसमें 300 रुपये देने होंगे और मात्र दो दिन में सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

पार्षद व प्रधान का लेटर

जाति प्रणाम पत्र के लिए बहुत ज्यादा कागजात देने की जरूरत नहीं हैउदाहरण के तौर पर अगर पार्षद या प्रधान ने अपने लेटर पैड पर लिख कर दे दिया कि आप एससी या ओबीसी में आते है तो तहसील की ओर से आपको सर्टिफिकेट जारी हो जाएगा, जबकि नियम है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के बाद संबंधित एरिया के लेखपाल द्वारा जाति की जांच होनी चाहिएलेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पांच से दस दिन में सर्टिफिकेट बनता हैइसके लिए सिर्फ पचास रुपये लगते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा है.

सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हैऑफ लाइन कुछ भी नहीं हैऑनलाइन आवेदन आता है तो उसकी जांच-पड़ताल व कागजात के आधार पर ही जाति व आय प्रमाण-पत्र जारी होता हैअगर कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है.

जयदेव, एसडीएम सदर