दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडि़त करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर भैरोनाथ गांव निवासी छोटे लाल विश्वकर्मा के पुत्री संगीता की शादी 29 नवंबर 2019 को बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी त्रिभुवन विश्वकर्मा के पुत्र राकेश विश्वकर्मा के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और सोने के सिकड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गत 23 मई को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।