वाराणसी (ब्यूरो) : सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की शाम युवक को जिंदा जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने मां बेटे समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पहले से चल रहे मुकदमे बाजी की रंजिश को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। तीन आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है। सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ (रंगडीह) गांव निवासी गुलशन से गांव के कुछ लोगों मुकदमा बाजी को लेकर रंजिश चल रही है। रविवार की को गुलशन घर से लगभग सात सौ मीटर पर अपने चाचा के बन रहे मकान के दुकान में शटर लगवा रहा था। इस दौरान गांव का ही सौरभ राय पहुंच गया। गुलशन और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सौरभ ने इस बात की जानकारी अपने घर वालों को दी तो उनके परिजन आ गए। आरोप है कि वह गुलशन को मारने-पीटने लगे। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस बात की जानकारी गुलशन के स्वजन को हुई तो गुलशन और उसके घर वाले सौरभ के यहां पहुंचकर गए। इस दौरान बात बढ़ी तो सौरभ आवेश में आकर वहीं पर अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल का डब्बा उठा गुलशन पर उड़ेल कर आग लगा दी। गुलशन ने तुरंत शर्ट फाड़ कर फेंक दिया, इसके बाद भी वह जल गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। गुलशन का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुलशन के पिता सुबास की तहरीर पर पुलिस ने अमन, सौरभ, पवन, अर्चना पत्नी संतोष राय निवासी फरहामऊ रंगडीह और सूरज वर्मा निवासी कनकपुर लाइन बाजार जौनपुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। गुलशन के घर पर भी फोर्स तैनात है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।