वाराणसी (ब्यूरो)। अदालत के आदेश पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर हेडमास्टर नियुक्त करने के आरोप में पूर्व बीएसए समेत आठ लोगो के खिलाफ चोलापुर थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, हेडमास्टर मीला यादव, मनोज मिश्रा, संजीव ङ्क्षसह, संतोष कुशवाहा, काशी प्रसाद विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
फर्जी विज्ञापन से ज्वाइनिंग
चोलापुर के गड़सरा, हाजीपुर निवासी अजीत प्रसाद ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हितेश अग्रवाल की अदालत में आवेदन दिया था। इसमें बताया कि वह शासन द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त संस्था श्रीविश्वकर्मा माध्यमिक विद्यालय रौनाखुर्द की वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य हैं। हेडमास्टर की नियुक्ति फर्जी विज्ञापन के आधार पर की गई है। उनका अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी तथा कूटरचित है।
तीन स्कूल में हेडमास्टर
अन्य आरोपितों की फर्जी तरीके से अपने सगे संबंधियों को सहायक अध्यापक नियुक्त करा लिया। विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हेडमास्टर पद पर रहते हुए दो अन्य संस्थाओं श्री शिव दुर्गेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, असवारी व पुष्परंजन बालिका विद्यालय, पांडेयपुर में फर्जी तरीके से हेडमास्टर बनकर करीबियों को सहायक अध्यापक एवं लिपिक के पद पर नियुक्त किया। फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर स्थानांतरण किया। अदालत के आदेश पर पूर्व बीएसए समेत आठ आरोपितों के खिलाफ फर्जीवाड़ा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।