वाराणसी (ब्यूरो)एसएस हॉस्पिटल-बीएचयू के कॉडियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीजों के बेड पर लगे डिजिटल लॉक और हॉस्पिटल के एमएस पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप से आज हर कोई वाकिफ हो चुका हैपिछले दो साल से चल रही बेड पर लगे लॉक की लड़ाई अब अस्पताल से निकलकर सड़क तक आ गई हैइस मसले को लेकर पिछले 9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोओमशंकर की बात पर हर कोई यकीन कर रहा हैलोग उनके समर्थन में लगातार आगे आ रहे हैं, लेकिन बीएचयू प्रशासन की तानाशाही चरम पर है, लेकिन प्रोशंकर अपने बात पर कायम हैंउनका कहना है कि उन्होंने अब तक जितनी भी बातों को सार्वजनिक किया है, उन सब का सबूत उनके पास हैइसलिए वो किसी से डरने वाले नहीं हैअगर उनकी बाते झूठी या गलत है तो बीएचयू उन पर मानहानि क्यों नहीं करताक्यों चीजों को सार्वजनिक नहीं की जा रही हैहॉस्पिटल एमएस प्रोकेके गुप्ता जिस एनएमसी रूल की बात कर रहे हैं उसे तो वे खुद ही नहीं मानतेइस नियम को भी उन्होंने ताक पर रखकर बेड का डिस्ट्रिब्यूशन किया है.

कार्डियक में 3 यूनिट, फिर भी सिर्फ 47 बेड

प्रोशंकर कहते हैं कि कार्डियक डिपार्टमेंट में 3 यूनिट है, जिसके पेपर पर साइन एमएस ने ही किया हैअब वो ये दलील दे रहे हैं कि इस डिपार्टमेंट में सिर्फ एक ही यूनिट हैएनएमसी रूल के हिसाब से एक यूनिट को मैक्सिमम 30 बेड दिया जा सकता हैजब हमारा विभाग 3 यूनिट का है तो एमएस को विभाग को स्वेच्छा से 90 बेड देने में क्या परेशानी हैएमएस हमारी मांगों को गलत ठहराने में लगे हैं और सभी अधिकारियों और मीडिया को भ्रमित और गुमराह कर रहे हैंबेड डिस्ट्रिब्यूशन कही भी एनएमसी रूल के हिसाब से नहीं किया गया हैनियम के हिसाब से बीएचयू में एमबीबीएस के हिसाब से 4 यूनिट पर 100 बेड होते हैंलेकिन यहां इस नियम को ताक पर रख दिया गया है.

जहां 100 की जरूरत, वहां 150 पार

बेड न मिलने की समस्या सिर्फ कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में ही नहीं, बल्कि नेफ्रोलॉजी, बर्न यूनिट और इमरजेंसी वार्ड में भी हैइमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के अटेंडेंट अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर ही लेकर पड़े रहते हैंमगर बेड नहीं मिलता, जबकि यहां बेड की कोई कमी नहीं हैएमएस डॉकेके गुप्ता कहां कितने बेड है इसकी जानकारी तो शेयर नहीं कर रहे हैं, लेकिन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर के हाथ अब यह लिस्ट लग गई हैइस लिस्ट में कुछ ऐसे विभाग को दिखाया गया है जहां एनएमसी रूल को बिल्कुल भी फॉलो नहीं किया गया है। 4 यूनिट के जिस मेडिसिन वार्ड को 100 बेड देने चाहिए, वहां 169 बेड दे दिया गया हैइसी तरह से चार यूनिट के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट में भी बेड की संख्या बढ़ाकर 162 कर दिया गया हैवहीं सिर्फ एक यूनिट के ऑप्थालमोलॉजी में भी 100 बेड दिए गए हैंइसके अलावा तीन फ्लोर पर गायनी वार्ड में 113 बेड अलॉट किए गए हैंजहां सबसे ज्यादा बेड की जरूरत है उस बर्न वार्ड में मात्र 6 बेड दिए गए हैं.

ये है एमएस की दलील

अस्पताल के किस विभाग को कितने बेड दिए गएउसके बारे में बताने के बजाए एमएस केके गुप्ता सिर्फ एनएमसी के नियम की दलील दे रहे हैंउनका कहना है कि एनएमसी नियमावली कहती है कि अगर डीएम या एमसीएस कैंडिडेट्स एक है तो 16, तीन है तो 20 और 5 है तो 30 बेड होने चाहिएकहने का मतलब ये भी है कि एक यूनिट को मैक्सिमम 30 बेड दिया जा सकता हैसिर्फ बेड बढ़ाने से काम नहीं चलेगाउसके लिए मैन पावर भी चाहिएबेड बढ़ जाएगी तो उस पर एडमिट मरीज की जिम्मेदारी कौन लेगा। 90 बेड पर 15 रेजिडेंट चाहिए कहां से आएंगेहर विभाग को एनएमसी के रूल के हिसाब से ही बेड उपलब्ध कराए गए हैंजब तक रेजिडेंट डॉक्टर नहीं बढ़ेंगे तब तक कहीं भी बेड की संख्या नहीं बढ़ सकती

अगर एमएस यूनिट वाइज बेड देने की बात कह रहे हैं तो उनकी तीन यूनिट हैंइस लिहाज से तो उन्हें हमे स्वेच्छा से ही 90 बेड दे देना चाहिए, हॉस्पिटल प्रबंधन झूठ का प्रचार कर रहा हैअगर इतने सत्यवान है तो बेड डिस्ट्रिब्यूशन की लिस्ट सार्वजनिक क्यों नहीं करते.

प्रोओमशंकर, एचओडी, कार्डियोलॉजी- बीएचयू