वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी वाराणसी में सीवर की सफाई भी अब स्मार्ट तरीके से होगीनगर निगम आम पब्लिक की कम्प्लेन को ध्यान रखते हुए कैमरे से लैस नए टेक्नोलॉजी मशीन से सीवर की सफाई की जाएगीइससे सफाईकर्मियों का दम भी नहीं घुटेगा और सीवर में उतरना भी नहीं पड़ेगामशीन में लगे कैमरे से ही देख लेंगे कि कितना नीचे सीवर चोक हैयही नहीं अगर सीवर जाम रहेगा तो कैमरे में फीड ड्रिल मशीन चलाकर चोक सीवर को आसानी से साफ किया जाएगायह टेक्नोलॉजी नगर निगम जल्द ही शहर में लाने जा रहा हैइस टेक्नोलॉजी के आ जाने से शहर में सीवर जाम की समस्या से जल्द ही काशी की जनता को निजात मिलेगी.

दर्जन भर क्षेत्रों में सीवर की समस्या

शहर के दर्जनभर ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हमेशा सीवर चोक ही रहता हैबारिश होने पर पानी लग जाता हैइससे लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ती हैइनमें सरैया, कोनिया, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, कोयला बाजार, छित्तनपुरा, तुलसीपुर, महमूरगंज, अंधरापुल समेत कई ऐसे क्षेत्र है जहां सीवर हमेशा चोक ही रहता है.

सीवर में नहीं उतरना होगा

नगर आयुक्त शिपू गिरी का कहना है कि इंदौर में जिस तरह से सीवर की सफाई होती है, उसी तरह बनारस में भी इस सिस्टम को लागू किया जाएगाइंदौर में कैमरे से लैस मशीन से सीवर की सफाई की जाती हैवहां की टेक्नोलॉजी को बनारस में जल्द लाया जाएगाइंदौर में सीवर साफ करने के लिए ऐसी मशीन है कि सफाईकर्मियों को सीवर साफ करने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़तालोगों को सीवरेज ब्लॉकेज व बरसात में पानी लगने की समस्या से निजात मिलेगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है कैमरा

सीवर साफ करने वाली मशीन में कैमरा, सेंसर सहित एडवांस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई हैदरअसल, अब से पहले ऐसी व्यवस्था नहीं होने के कारण प्राय: सीवरेज की सही सफाई नहीं हो पाती थी और उसका खमियाजा आम जन को भुगतना पड़ता थासफाईकर्मियों को सीवरेज में घुसकर सफाई करने में जो दम घुटता था वह अलगवैसे भी स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत पूरे देश में सीवर की सफाई के लिए मशीन खरीदना अनिवार्य किया गया है, ताकि किसी सीवरमैन को सीवर के अंदर उतरकर जान न गंवानी पड़े.

दी जाएगी टे्रनिंग

सिटी क्लीन हो, इसके लिए सफाईकर्मियों को तैनात किया गया हैसीवर साफ करने के लिए नई टेक्नोलॉजी की जो मशीनें आएंगी, उसको चलाने के लिए सभी सफाईकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि सीवर जाम की समस्या का निस्तारण किया जा सकेमशीन में लगे कैमरे से सीवर कितना नीचे से चोक है, यह देख सकेंगेकैमरा रहने से यह फायदा रहेगा कि जहां जाम होगा, उस जगह को कैमरे के लेंस से आसानी से देख सकेंगे.

30 फीट अंदर तक निकाल सकेंगे गाद

नगर आयुक्त के अनुसार, कैमरे से लैस मशीन में से 30 फीट अंदर जाकर गाद, ईंट, पत्थर जाम है तो उसे निकाल सकेंगेअगर नहीं निकलता है तो मशीन में फीड ड्रिल मशीन से चोक एरिया को खोल सकते हैंइससे जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगीमशीन को ऑपरेट जनरेटर से किया जाएगा.

सीवर के गैस को भी डिटेक्ट करेगा

मशीन को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया हैइसमें कैमरे के अलावा सेंसर भी लगाए हैं, जो सीवर में बनने वाली गैस को भी डिटेक्ट कर सकता हैसीवर के अंदर सील्ट निकालने के बाद मशीन सड़क पर सील्ट को नहीं छोड़ेगी, बल्कि सीधे वाहन में गिरा देगीइसके आ जाने से कम समय में काफी सीवर की सफाई की जा सकेगी.

जीपीएस कैमरा से लैस

सीवर की सफाई करने वाली मशीन में खूबियों से भरा हैइसमें जीपीएस से लैस कैमरा भी लगा है जो रियल टाइम लोकेशन के साथ फोटो खींचकर दिखा सकता है कि जहां सीवर चोक हैयहीं नहीं वर्क प्लेस की जगह सफाईकर्मियों ने कितना कार्य किया, यह भी कैमरे से खींचकर भेज देगाइससे पता चल सकेगा कि मौके पर कौन-कौन कर्मचारी मौजूद थेइस मशीन से सीवर मैन को फायदा होगासाथ ही सीवर ब्लॉकेज व बरसात के सीजन में पानी रुकने की समस्या से भी निजात मिलेगी.

कैमरा से लैस मशीन में काफी खूबी हैइंदौर में देखकर आया हूंइसे जल्द ही वाराणसी में लागू किया जाएगाइससे कम समय में सीवर की सफाई होगीसाथ ही आम जनता को समस्या से भी राहत मिलेगी.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त