वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ती का प्राण प्रतिष्ठा होगीप्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में यजमान के रूप में काशी के सांसद एवं पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगेइसके अलावा भी काशी से बड़ी संख्या में साधू, संत, विद्वान, आचार्य और गृहस्थ लोग भी जाएंगेइसके लिए अयोध्या से काशी के लोगों को आमंत्रण पत्र भी आना शुरू हो गयाहालांकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत छह हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगेइसमें काशी से करीब तीन हजार साधु, संत, महंत, महात्मा, आचार्य, ब्राह्मण, विद्वान, प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि समेत आम लोग भी शामिल हैं.

निर्माण कार्य प्रगति पर

व्यक्तिगत और सार्वजनिक दोनों निमंत्रण पत्रों की तस्वीर सामने आ गई हैबांटे जा रहे निमंत्रण पत्र में लिखा है कि लंबे समय संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर हैअयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएंजितनी जल्दी अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगीदेरी से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 23 जनवरी 2024 के बाद ही यहां से वापस जाने के लिए कहा गया है.

हाई रेट, फिर भी होटलों की बुकिंग

अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर को लेकर तैयारी जोरो-शोरों पर हैश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से साधु, संत, महंत, महात्मा, आचार्य, ब्राह्मण, विद्वान, जनप्रतिनिधि को आमंत्रण पत्र भेजने का सिलसिला चल रहा हैविभिन्न आश्रम, मठ, मंदिरों में इनके रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही हैइसके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगेइन लोगों ने पहले से होटल की बुकिंग करना शुरू कर दिया हैवहां छोटे-मोटे होटलों के भी रेट काफी हाई हो चुके हैंइसके बावजूद इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए काशी के लोगों में उत्साह है

अगले महीने राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया हैमुझे भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर मिला है, जो मेरे के लिए गौरव की बात है

- गोविंद दास, महंत

जिस क्षण का वर्षों से इंतजार था, वह पूरा होने वाला हैअयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण 170 साधु-संंतों को आया हैइसमें शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

- स्वामी जितेंद्रानंद, महंत

अयोध्या से काशी के कई बड़े साधु संतों को बुलावा आया हैदो दिन पहले ही आमंत्रण आया हैकार्यक्रम तो 22 जनवरी को है, लेकिन मैं पहले ही अयोध्या पहुंच जाऊंगाइस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के अवसर से ही मन आनंदित हो गया है

-बालकदास, महंत

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किसी सपने से कम नहीं हैभगवान की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तिथि जानकारी होते ही मैंने अयोध्या में होटल की बुकिंग पहले से करा ली हैअब तो उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है.

- संजय शर्मा, पुजारी